Indian Army Female Recruitment 2020 थल सेना महिला सिपाही भर्ती

Indian Army Female Recruitment 2020 - भारतीय थल सेना (Joinindianarmy) ने 99 महिला सिपाही सामान्य ड्यूटि पद हेतू Indian Army Recruitment Notification 2020 (Employment News) प्रकाशित किया है। Indian Army Female Vacancy 2020 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो थल सेना महिला सिपाही भर्ती 2020 द्वारा निर्धारित मापदंडों को पुरा करता है। अंतिम तिथी के पूर्व इसके Indian Army Official Website में जाकर Indian Army Female Online Form भर सकते है। इस Army Govt Job मे आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी अपना योग्यता संबंधी जांच अवश्य कर लेवे।

Indian Army Female Recruitment 2020 थल सेना महिला सिपाही भर्ती

Indian Army Female Jobs 2020 Overview


Indian Army Female 2020 Application Details:
Name of Department भारतीय थल सेना
(Joinindianarmy)
Post Name महिला सिपाही सामान्य ड्यूटि
(Female Soldier General Duty)
Total Post 99
Qualifications 10वीं (10+2)
Application Mode Online (ऑनलाइन)
Job Location सभी राज्य (All India)
Official Website www.joinindianarmy.nic.in

Indian Army GD Women Recruitment 2020 Important Dates:


आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि27 जुलाई 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 सितंबर 2020
प्रवेश पत्र E-Mail मे भेजा जाएगा
परीक्षा तिथि Release Later

Indian Army Female Soldier GD Recruitment 2020 Post Details


वर्ग का नाम पद
महिला सिपाही सामान्य ड्यूटि 99

Indian Army Women Military Police Recruitment 2020 Eligibility Criteria:


शैक्षणिक योग्यता- इस Indian Army Vacancy 2020 for Female मे आवेदन हेतु उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय मे 10वीं उत्तीर्ण एवं प्रत्येक विषय मे 33% अंक तथा औसत 45% अंक लाना होना अनिवार्य है।

आयु सीमा- इस Indian Army Female Bharti 2020 मे आवेदन हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष एवं अधिकतम आयु 21 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म 01/10/1999 से 01/04/2003 के मध्य हुआ हो। कृपया आयु सीमा में अधिकतम छुट हेतु विभागीय विज्ञापन देखे।
  • General वर्ग: 00 रुपए।
  • OBC वर्ग: 00 रुपए।
  • ST/SC वर्ग: 00 रूपए

  • शारीरिक मानदंड- भारतीय थल सेना महिला सिपाही भर्ती के लिए निम्नलिखित मानदंड निर्धारित किया गया है-
    • ऊंचाई- 152 सेमी
    • वजन- आर्मी चिकित्सा मानको के अनुसार ऊंचाई एवं आयु के अनुपात मे होना चाहिए।
    • सीना- उम्मीदवार सीना को 05 सेमी तक फूलाने मे सक्षम होना चाहिए।
    Note- Upper age limit will be relaxable upto 30 yrs of age (as on date of joining training) in respect of widows of Defence Personnel who have died in harness.


    Indian Army Female Recruitment 2020 Selection Process:


    भारतीय थल सेना भर्ती मे Female Soldier GD पद के लिए उम्मीदवार को 10वीं कक्षा मे प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी जिसका नाम मेरिट सूची मे होगा उसको शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। उसके पश्चात जो अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षण सफलतापूर्वक क्वालिफाइ कर लेगा सामान्य प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा
    • Written Examination
    • PET/PST/Medical
    • Merit List

    Indian Army Female Physical Test 2020


    शारीरिक परीक्षण समय टिप्पणी
    1.6 किमी दौड़ अधिकतम 7 मिनट 30 सेकंड- ग्रुप I
    अधिकतम 8 मिनट- ग्रुप II
    पहाड़ी क्षेत्रो मे 1.6 किमी दौड़ के लिए एक्सट्रा समय-
    1. 5000-9000 फीट तक की उचाई क्षेत्र के लिए 30 सेकंड
    2. 9000-12000 फीट तक की ऊंचाई के लिए 120 सेकंड
    लंबी कूद 10 फीटक्वालीफ़ाइ करना होगा
    ऊंची कूद 3 फीट क्वालीफ़ाइ करना होगा


    Relaxation in Physical Measurement

    वर्गऊंचाई(सेमी)वजन(सेमी)
    सर्विसमेन की बेटी, पूर्व सर्विसमेन की विधवा बेटी,
    सर्विसमेन एवं पूर्व सर्विसमेन की बहन

    0202
    युद्ध विधवा की गोद ली हुयी बेटी या बहू0202
    रक्षाकर्मी जिसकी मृत्यु दोहन मे हुयी हो की विधवाओ के लिए0202
    स्पोर्ट्समेन0205


    Bonus Marks For Different Category

    (वर्ग)(सैनिक सामान्य ड्यूटी कुल अंक)
    (पूर्व सर्विसमैन के बेटी/सर्विसमैन के बेटी/पूर्व सर्विसमैन के विधवा बेटी/युद्ध विधवा के बेटी)

    20
    (एनसीसी ग्रेड "A" प्रमाणपत्र)05
    (एनसीसी "B" ग्रेड प्रमाणपत्र)10
    (एनसीसी "C" ग्रेड प्रमाणपत्र)Exempted From CEE
    (राज्य/रास्ट्रीय स्तरीय खिलाडी)विभागीय विज्ञापन देखे

    How To Fill Indian Army Women Bharti 2020 Online Application Form:


  • सबसे पहले उम्मीदवार को Joinindianarmyके Official Website मे Visit करना है।
  • उसके बाद होम पेज मे दिये गए "Apply Online" नोटिस मे क्लिक करके ENTER दबाना होगा।
  • उसके बाद उम्मीदवार को New Registration Link मे Click करना है।
  • New Registration मे Click करने के बाद उम्मीदवार से उसका Mobile नंबर पूछा जाएगा।
  • Mobile Number Enter करने के बाद Mobile मे एक OTP आएगा उसे Enter करके उम्मीदवार को Submit मे क्लिक करनी है।
  • इसके बाद उम्मीदवार को एक नया Password बनाना है तथा अपना Personal Details भरनी है। फिर सबमिट करना है।
  • Submit करने के बाद उम्मीदवार को अपना Registered Mobile Number और बनाए हुये Password की मदद से Login करनी है।
  • Login करने के बाद उम्मीदवार को Application के Section मे Click करके Application Form Fill करनी है।
  • एप्लिकेशन फार्म भरने के बाद आपको Payment करना है, तथा Payment करने के बाद अपने Application Form का Print Out प्राप्त कर लेनी है।

  • Indian Army Female Vacancy 2020 Admit Card:


    Indian Army Female Soldier GD 2020 प्रवेश पत्र रजिस्टर्ड इमेल के माध्यम से भेज दिया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी जो अपना ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक पूर्ण किया है वे सभी अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए पात्र होंगे। अभ्यर्थियों से निवेदन किया जाता है की अपना प्रवेश पत्र रैली पूर्ण होने तक संभाल कर रखे।
    Admit Card में निम्न जानकारी उपलब्ध होंगी-
    उम्मदीवार का नाम
    जन्म तिथि
    पिता का नाम
    रैली केंद्र
    रैली तिथि एवं समय
    रैली स्थान में रिपोर्ट करने का समय

    Indian Army Vacancy 2020 For Female Results:


    Indian Army Female Soldier GD Result परीक्षा की सम्पूर्ण प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद प्रकाशित किया जायेगा। परीक्षा परिणाम Joinindianarmy Official Website में प्रकाशित किया जायेगा। अभ्यर्थियो द्वारा आम प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक, शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर मेरिट सूची निकाली जाएगी तथा रिजल्ट में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।


    महत्त्वपूर्ण निर्देश:- Indian Army Rally Female Recruitment 2020 से सम्बंधित अधिक जानकारी हेतु Published Notification देख सकते है। कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे एवं Sarkari Naukri (Govt Jobs) से जुडी अन्य जानकारी के लिए खबर नौकरी पर प्रतिदिन विजिट करे।


    Important Links
    Registration Click Here...
    Online Apply Click Here...
    Download Official Notification Click Here...
    Official Website Click Here...

    FAQs

    Q1. Female SGD का फूल फार्म क्या है?
    Ans. SGD का फूल फार्म Female Soldier General Duty है। उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।

    Q 2. Indian Army GD Women Recruitment 2020 कैसे ज्वाइन करे?
    Ans.सर्वप्रथम उम्मीदवार ज्वाइन इंडियन आर्मी के ऑफिशियल वेबसाइट का अवलोकन करें एवं सुनिश्चित कर ले की वह Military Police पद के लिए पात्र है अथवा नहीं। इसके पश्चात पात्र उम्मीदवार नीचे दिए गए ऑफिशियल लिंक में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के पश्चात उम्मीदवार को Indian Army Female Recruitment 2020 द्वारा निर्धारित चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। जिसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगा।

    Q3. Indian Army Female Vacancy 2020 के लिए Selection Process क्या है?
    Ans. भारतीय थल सेना भर्ती 2020 मे सामान्य सिपाही पद मे उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।

    Q4. Indian Army Female Police Vacancy 2020 के लिए वेतनमान क्या है?
    Ans.  भारतीय थल सेना महिला सिपाही भर्ती 2020 मे Female Military Police के लिए वेतनमान 52,00 से 20,200 निर्धारित किया जाएगा

    Q5. Indian Army Women Military Police 2020 में आवेदन के लिए अंतिम तिथी क्या है?
    Ans.Indian Army Lady Police Recruitment 2020 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 सितंबर 2020 है।

    2 comments: