NHM Raipur Recruitment 2020 छ.ग. स्वास्थ्य विभाग मे 2100 पदों पर भर्ती

NHM Raipur Recruitment 2020 - परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग रायपुर, छत्तीसगढ़(Department of Health & Family Welfare) ने 2100 स्वास्थ्य विभाग पद हेतू नोटिफिकेशन (Employment News) प्रकाशित किया है। NHM Raipur Vacancy 2020 में नौकरी के लिए योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार जो NHM Chhattisgarh Recruitment 2020 द्वारा निर्धारित मानदंडो को पुरा करता है। अंतिम तिथी के पूर्व इसके official website में जाकर NHM Raipur Recruitment Offline Form 2020 भर सकते है। इस CG Govt Jobs मे आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी अपना योग्यता संबंधी जांच अवश्य कर लेवे।

NHM Raipur Recruitment 2020 छ.ग. स्वास्थ्य विभाग मे 2100 पदों पर भर्ती


NHM Raipur Vacancy 2020 Overview

CG Health Dept Application Details
Name of Department Department of Health & Family Welfare
(परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग रायपुर)
Post Name चिकित्सक, सहायक चिकित्सक
Total Post 2100
Qualifications 12वीं, नर्सिंग, डिप्लोमा
Application Mode Offline (ऑफलाइन)
Job Location Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)
Official Website www.cghealth.nic.in

NHM Raipur Recruitment 2020 Important Dates

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथिजल्द घोषित किया जाएगा
आवेदन करने की अंतिम तिथि जल्द घोषित किया जाएगा

NHM Chhattisgarh Recruitment 2020 Post Details

पद का नाम कुल पद वेतनमान
सहायक ग्रेड I 01 20,900
वाहन चालक 0114,200


NHM Raipur Recruitment 2020 Eligibility Criteria

शैक्षणिक योग्यता इस CG Health Department Recruitment 2020 मे आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 5 वीं/8वीं/स्नातक/डिप्लोमा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आयु सीमा-
इस NHM Chhattisgarh Recruitment 2020 मे चिकित्सक पद हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 09/08/2020 के अनुसार किया जाएगा। कृपया आयु सीमा में अधिकतम छुट एवं अधिक जानकारी हेतु विभागीय विज्ञापन देखे।
  • Minimum 18 वर्ष
  • Maximum 35 वर्ष

  • आवेदन फीस- Chhattisgarh Health Department Recruitment 2020 मे आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों से उनके Category के अनुसार आवेदन फीस लिया जाएगा।

  • सामान्य वर्ग: 00 रुपए।
  • OBC वर्ग: 00 रुपए।
  • ST/ SC वर्ग: 00 रूपए

  • नोट- सहायक ग्रेड पद हेतु केंद्र शासन/राज्य शासन/विश्वविद्यालय/राज्य शासन के मण्डल/निगम/आयोग/प्राधिकरण से सेवानिवृत कर्मचारियो को प्राथमिकता दी जाएगी। सेवानिवृत कर्मचारी न मिलने पर इन पदो को दूसरे उम्मीदवारों मे से भरा जाएगा।


    NHM Raipur Recruitment 2020 Selection Process

    CG Swathya Vibhag Vacancy 2020 मे चिकित्सक एवं अन्य पद हेतु उम्मीदवारों का चयन संबंधित कक्षा मे प्राप्त अंको, साक्षात्कार के आधार पर तथा अनुभव के आधार पर किया जाएगा |

    How To Fill KVK NHM Raipur Vacancy Application Form 2020

    इस परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग रायपुर चिकित्सक भर्ती मे आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को अपने प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति के साथ पूर्ण भरे हुये आवेदन पत्र को परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग रायपुर, छत्तीसगढ़ के पते पर 00 अगस्त 2020 से पहले डाक स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजना होगा।


    महत्त्वपूर्ण निर्देश:- NHM Raipur Recruitment 2020 से सम्बंधित अधिक जानकारी हेतु Published Notification देख सकते है। कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे एवं Sarkari Naukri (Govt Jobs) से जुडी अन्य जानकारी के लिए खबर नौकरी पर प्रतिदिन विजिट करे।

    Important Links
    Official Website Click Here...
    Download Official Notification Click Here...

    FAQs

    Q 1. NHM Raipur Recruitment 2020 कैसे ज्वाइन करे?
    Ans.सर्वप्रथम उम्मीदवार को परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग रायपुर के द्वारा प्रकाशित विज्ञापन का अवलोकन करें एवं सुनिश्चित कर ले की वह चिकित्सक एवं अन्य पद के लिए पात्र है अथवा नहीं। इसके पश्चात पात्र उम्मीदवार नीचे दिए गए ऑफिशियल लिंक में जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के पश्चात उम्मीदवार को NHM Vacancy Raipur 2020 द्वारा निर्धारित चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा।

    Q2. NHM Raipur 2020 के लिए selection process क्या है?
    Ans. इस परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग भर्ती मे चिकित्सक एवं अन्य पद हेतु उम्मीदवारों का चयन संबंधित कक्षा मे प्राप्त अंको, साक्षात्कार एवं अनुभव आधार पर किया जाएगा।

    Q3. NHM Vacancy Raipur 2020 के लिए वेतनमान क्या है?
    Ans.परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग रायपुर द्वारा चिकित्सक एवं अन्य पदो के लिए वेतनमान 11,360-25,780 रुपए प्रतिमाह है।

    Q4. NHM Raipur Recruitment 2020 में आवेदन के लिए अंतिम तिथी क्या है?
    Ans.परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग रायपुर भर्ती 2020 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 00 अगस्त 2020 है।

    No comments:

    Post a Comment