RBI Recruitment 2020

RBI Recruitments

RBI RECRUITMENT 2020 (भारतीय रिजर्व बैंक भर्ती) ने 3 वर्ष संविदा के आधार पर नीचे उल्लिखित पदों के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है। आवश्यक पात्रता एवं मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार नीचे दिये गए लिंक से OFFLINE आवेदन FORM DOWNLOAD कर आवेदन कर सकते हैं। 

IMPORTANT DATES


START DATE 14 February 2020,

END DATE 13 March 2020,

TOTAL POSTS


GENERAL – 7, 

SC – 2

ST – 2

OBC – 2

EWS (Economically Weaker Section) – 1,

TOTAL 14

नोट: पदों की संख्या मे परिवर्तन किया जा सकता है। 

POST DETAILS


1. Medical Consultant

ONLINE FORM FEES


GENERAL/SC/ST/OBC/EWS – NIL (Free)

EDUCATIONAL QUALIFICATIONS


1. उम्मीदवार के पास Medical Council of India से मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से Allopathic System मे MBBS की डिग्री होनी है।


या

उम्मीदवार के पास General Medicine मे किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर की डिग्री होनी चाहिए।

2. उम्मीदवार के पास Allopathic System मे किसी हॉस्पिटल या क्लीनिक से 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

AGE REQUIREMENTS


1. इस पद के लिए कोई आयु लिमिट नहीं रखी गई है, और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि Official Notification को आवेदन करने से पहले एक बार जरूर देख लें।  

2. यह पद एक संविदा भर्ती है, इसमे चयनित उम्मीदवारों को 850 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से सलेरी दी जाएगी, जो महीने मे Pay किए जाएंगे। 

3. इस पद के सलेरी मे किसी भी प्रकार के भत्ते शामिल नहीं किया गया है अतः चयनित अभ्यार्थियों को किसी भी प्रकार के भत्ते देय नहीं होगा। 

4. उम्मीदवारों को इसके लिए Offline आवेदन करना होगा। Offline Form नीचे दिये गए लिंक से Download कर सकते हैं। 

नोट: अभ्यार्थियों से निवेदन है कि आवेदन भरने से पहले OFFICIAL NOTIFICATION जरूर देखें। 


No comments:

Post a Comment