DISTRICT PANCHAYAT KORBA RECRUITMENT 2020 (कार्यालय जिला पंचायत कोरबा) मे नीचे उल्लिखित पदों के लिए पात्र छत्तीसगढ़ मे कोरबा जिले के नागरिकों से संविदा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है। आवश्यक पात्रता एवं मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार नीचे दिये गए लिंक से OFFLINE आवेदन FORM DOWNLOAD कर आवेदन कर सकते हैं।
IMPORTANT DATES |
START DATE 24 February 2020
END DATE 3 March 2020, Time 5:00 PM
TOTAL POSTS |
GENERAL – 10 (1 पद महिलाओं के लिए तथा 1 पद भूतपूर्व सैनिक के लिए आरक्षित है),
SC – 9 (3 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है),
ST – 17 (2 पद महिलाओं के लिए 1 पद भूतपूर्व सैनिक तथा 2 पद PWD (Persons with Disabilities) के लिए आरक्षित है),
OBC – 7,
TOTAL 43
नोट: पदों की संख्या मे परिवर्तन किया जा सकता है।
POST DETAILS |
1. Technical Assistant (तकनीकी सहायक) - 20 पद
2. Accountant (लेखाकर) - 01 पद
3. Data Entry Operator (डाटा एंट्री ऑपरेटर) - 10 पद
4. Assistant Grade-I (सहायक ग्रेड- I) - 10 पद
5. Peon (भृत्य) - 02 पद
2. Accountant (लेखाकर) - 01 पद
3. Data Entry Operator (डाटा एंट्री ऑपरेटर) - 10 पद
4. Assistant Grade-I (सहायक ग्रेड- I) - 10 पद
5. Peon (भृत्य) - 02 पद
ONLINE FORM FEES |
इस आवेदन के लिए कोई भी आवेदन फीस देय नहीं होगा।
EDUCATIONAL QUALIFICATIONS |
1. Technical Assistant (तकनीकी सहायक) - किसी मान्यता प्राप्त संस्था से सिविल ब्रांच मे BE/B.Tech/पॉलिटैक्निक डिप्लोमा।
2. Accountant (लेखाकर) - 01 पद - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.Com मे न्यूनतम 55% के साथ स्नातक (SC/ST के लिए 50%)
3. Data Entry Operator (डाटा एंट्री ऑपरेटर) - 10 पद - (10+2) 12th पास या 10+2 10th पास के साथ किसी भी विषय मे त्रिवर्षीय डिप्लोमा। किसी मान्यता प्राप्त संस्था से प्रोग्रामिंग या कम्प्युटर एप्लिकेशन मे एक वर्षीय डिप्लोमा के साथ हिन्दी व अँग्रेजी मे 8000 key प्रति घंटा की स्पीड।
4. Assistant Grade-I (सहायक ग्रेड- I) - 10 पद - (10+2) 12th पास। किसी मान्यता प्राप्त संस्था से प्रोग्रामिंग या कम्प्युटर एप्लिकेशन मे एक वर्षीय डिप्लोमा के साथ हिन्दी व अँग्रेजी मे 5000 key प्रति घंटा की स्पीड।
5. Peon (भृत्य) - 02 पद - 5 वी पास।
AGE REQUIREMENTS |
1. उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा आधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई हैं।
नोट: अभ्यार्थियों से निवेदन है कि आवेदन भरने से पहले OFFICIAL NOTIFICATION जरूर देखें।


No comments:
Post a Comment