CGPSC VETERINARY ASSISTANT SURGEON RECRUITMENTS2020:- छत्तीसगढ़ लोग सेवा आयोग द्वारा बेरोजगार महिला एवं पुरोषो के लिए पशुधन विकास विभाग के अंतर्गत Veterinari Assistent Recruitment जारी किया गया है| Veterinari Assistent surgeon job के लिए योग्य एवं एक्छुक उम्मीदवार जो पशु चिकित्सा सहायक सर्जन द्वारा निर्धारित मापदंडो को पूरा करता हो अंतिम तिथि के पूर्व सम्पूर्ण दस्तावेजो के साथ Chhattisgarh public sevice commion के Official Website में जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है | आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी CGPSC Veterinari Assistent surgeon Recruitment से जुडी Official Notification का अवलोकन कर लेवे| इसके अतिरिक्त chhattisgarh letest job की डेली अपडेट प्राप्त कर सकते है |
➤ CGPSC Veterinari Assistent surgeon Recruitment Important Date & Total Post
महत्वपूर्ण तिथि |
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :- 18 March 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 16 April 2020
कुल पद |
GEN – 44 (10 पद महिलाओं के लिए आरक्षित),
SC – 36 ( 3 पद महिलाओं के लिए आरक्षित एवं 23 पद बैकलॉग भर्ती ),
ST – 75 ( 7 पद महिलाओं के लिए आरक्षित एवं 43 पद बैकलॉग भर्ती ),
OBC – 14 ( 3 पद महिलाओं के लिए आरक्षित एवं 1 पद बैकलॉग भर्ती ),
PWD - 15,
TOTAL :- 162
पद विवरण |
1. पशु चिकित्सा सहायक सर्जन
2. पशु चिकित्सा सहायक सर्जन ( बैकलॉग )
3. पशु चिकित्सा सहायक सर्जन (सिर्फ PWD वालो के लिए )
आवेदन शुल्क विवरण |
वर्ग का नाम शुल्क
सामान्य :- 400रु.
अन्य पिछड़ा :- 300रु.
अनु.जाति/ अनु. जनजाति:- 300रु.
OBC/SC/ST/ PWD – Rs. 300 ( केवल छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए एवं छत्तीसगढ़ के बाहर के लोगों के लिए Rs. 400 )
सामान्य :- 400रु.
अन्य पिछड़ा :- 300रु.
अनु.जाति/ अनु. जनजाति:- 300रु.
OBC/SC/ST/ PWD – Rs. 300 ( केवल छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए एवं छत्तीसगढ़ के बाहर के लोगों के लिए Rs. 400 )
➤ CGPSC Veterinari Assistent surgeon Recruitment education & Age Limitation
शैक्षणिक योग्यता |
1. किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से पशु चिकित्सा विज्ञान मे स्नातक की डिग्री।
2. चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति 2 वर्ष की परिवीक्षा पर की जाएगी।
आयु सीमा |
1. न्यूनतम 21 वर्ष (1/1/2020 के अनुसार) तथा अधिकतम 30 वर्ष।
2. छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए अधिकतम 40 वर्ष की आयु रखी गई है।
3. ST/SC/OBC के अभ्यर्थियों के लिए आयु मे 5 वर्ष तक की छूट दिया जाएगा।
➤ How to Apply Online Application For Veterinari Assistent surgeon jobऑनलाइन आवेदन कैसे करे
01. सर्व प्रथम अभ्यर्थी cgpsc की official website www.psc.cg.gov.in में जाकर Online Application में Click करे जैसा की इमेज में दिखाया गया है ।
02. इसके पश्चात एक नया विंडो खुलेगा जिसमे पहले नंबर में Vetenary Assistant Surgeon लिखा हुआ आएगा अब इसके ऊपर Click करे ।
03. इसके बाद Click Here To Registration And Apply Online का लिंक मिलेगा। जिसमे Click करने के पश्चात नया पेज खुलेगा ।
अगर पहले से ही Registration हो गया है तो अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करे अन्यथा सबसे पहले Registration कर लेवे ।
04. Registration हो के पश्चात Apply Online में जाकर अपना User Id एवं Password डालकर सफलता पूर्वक अपने सभी Details Fill Up करे तथा Submit कर दे ।
05. अब आप भविष्य के लिए एक प्रति Print कर ले तथा Pdf File सहेज कर रखे ।
चयन प्रक्रिया
CGPSC Veterinari Assistent surgeon में अभ्यर्थियो का चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन एवं साक्षात्कार में प्रदर्शन के अनुसार किया जावेगा । चयनित हो चुके अभ्यर्थियों के लिए विभाग द्वारा अलग से अधिसुचना जारी किया जावेगा ।
.
.





Good
ReplyDelete