CGPSC Civil Judge Recruitment 2020

CGPSC Civil Judge Recruitments

CGPSC CIVIL JUDGE RECRUITMENT 2020 (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) मे नीचे उल्लिखित पदों के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है। आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार CGPSC की OFFICIAL WEBSITE से ONLINE आवेदन कर सकते हैं ।

IMPORTANT DATES


START DATE 4 March 2020, 12:00 PM

END DATE 2 April 2020, Time 11:59 PM

EXAM DATE 17 May 2020,

TOTAL POSTS


GEN – 13 (3 पद महिलाओं के लिए आरक्षित), 

SC – 4 (1 पद महिलाओं के लिए आरक्षित)

ST – 10 (3 पद महिलाओं के लिए आरक्षित)

OBC – 5 (1 पद महिलाओं के लिए आरक्षित)

PWD – 1,

TOTAL 32

नोट: पदों की संख्या मे परिवर्तन किया जा सकता है। 

POST DETAILS


1. Civil Judge

ONLINE FORM FEES


SC/ST/OBC/PWD (छत्तीसगढ़ के मूल निवासी) – 300 Rs.

GEN एवं (छत्तीसगढ़ के बाहर) – 400 Rs.

EDUCATIONAL QUALIFICATIONS


1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से law (विधि) मे स्नातक की डिग्री। 

AGE REQUIREMENTS


1. अभ्यार्थी को 1/1/2021 के अनुसार न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष की आयु होनी चाहिए। 

2. ST/SC/OBC के अभ्यार्थियों को आयु मे 5 वर्ष की छूट दिया जाएगा।

3. ऐसे अभ्यार्थी जो छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हो तथा ST/SC/OBC Categories मे आते हों तो उन्हे यातायात व्यय दिया जाएगा। 

नोट: अभ्यार्थियों से निवेदन है कि आवेदन भरने से पहले OFFICIAL NOTIFICATION जरूर देखें। 


No comments:

Post a Comment