Railway Apprentice Recruitment Bilaspur 2020 रेलवे अप्रेंटिस भर्ती

SECR Apprentice Recruitment 2020- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर (South East Central Railway Bilaspur) ने 432 ट्रेड अप्रेंटिस पद हेतू नोटिफिकेशन (Employment News) प्रकाशित किया है। Railway Apprentice Recruitment Bilaspur 2020 में नौकरी के लिए योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार जो Bilaspur Apprentice Vacancy 2020 द्वारा निर्धारित मानदंडो को पुरा करता है। अंतिम तिथी के पूर्व इसके official website में जाकर SECR Apprentice Bilaspur Online Form 2020 भर सकते है। इस Central Govt Jobs मे आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी अपना योग्यता संबंधी जांच अवश्य कर लेवे।

SECR Bilaspur Apprentice Recuitment 2020 for Various Railway Trade Apprentice Vacancy, apply online and official notification download links here.

SECR Apprentice Bilaspur 2020 Overview


Trade Apprentice in Railway Application Details
Name of Department South East Central Railway Bilaspur
(दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर)
Post Name Trade Apprentice
(ट्रेड अप्रेंटिस)
Total Post 432
Qualifications 10वीं/ITI
Application Mode Online (ऑनलाइन)
Job Location Bilaspur (बिलासपुर)
Official Website https://apprenticeshipindia.org

SECR Apprentice Recruitment Bilaspur 2020 Important Dates


आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि01 अगस्त 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2020

Railway Apprentice Recruitment Bilaspur 2020 Post Details


Trade Apprentice Post Details
पद का नाम संख्या
कोपा 90
स्टेनोग्राफर (अँग्रेजी) 25
स्टेनोग्राफर (हिन्दी) 25
फिटर 80
इलेक्ट्रिशियन 50
वायरमेन 50
इलेक्ट्रोनिक/मैकेनिक 06
आर.ए. सी. मैकेनिक 06
वेल्डर 40
प्लम्बर 10
मेसन 10
पेंटर 05
कार्पेंटर 10
मशिनिष्ठ 05
टर्नर 10
शीट मेटल वर्कर 10
कुल 432

SECR Bilaspur Apprentice 2020 Eligibility Criteria


शैक्षणिक योग्यता- इस South Eastern Central Railway Bilaspur Apprentice 2020 मे आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 10वीं एवं संबन्धित ट्रेड मे ITI उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। कृपया पदवार जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखे।

आयु सीमा- इस Bilaspur Railway Apprentice 2020 मे ट्रेड अप्रेंटिस पद हेतु न्यूनतम आयु 15 वर्ष एवं अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 01/07/2020 के अनुसार किया जाएगा। कृपया आयु सीमा में अधिकतम छुट एवं अधिक जानकारी हेतु विभागीय विज्ञापन देखे।
  • Minimum 15 वर्ष
  • Maximum 24 वर्ष

  • आवेदन फीस-SECR Bilaspur Railway Apprentice2020 मे आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों से उनके Category के अनुसार आवेदन फीस लिया जाएगा।
  • सामान्य वर्ग: 100 रुपए।
  • OBC वर्ग: 100 रुपए।
  • ST/ SC वर्ग: 00 रूपए

  • नोट- चयनित अभ्यर्थी प्रशिक्षु के रूप मे Engage किए जाएंगे तथा उन्हे केवल 1 वर्ष की अवधि के लिए अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। उन्हे छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के नियमानुसार प्रशिक्षण के दौरान छात्रवृत्ती का भुगतान किया जाएगा। अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पूरा कर लेने के बाद उनका प्रशिक्षण समाप्त हो जाएगा।

    SECR Apprentice Recruitment 2020 Selection Process


    SECR Bilaspur Apprentice Vacancy 2020 मे ट्रेड अप्रेंटिस पद हेतु उम्मीदवारों का चयन मेट्रिक (न्यूनतम 50% अंक अर्हता हेतु आवश्यक है।) तथा आई.टी.आई. मे प्राप्त अंको के प्रतिशत को मिलाकर प्रविणता सूची तैयार की जाएगी।

    How To Fill Guest Teacher Recruitment Application Form 2020



  • सबसे पहले उम्मीदवार को SECR Bilaspur के Official Website मे Visit करना है।
  • उसके बाद होम पेज मे दिये गए "Apply Online" नोटिस मे क्लिक करके ENTER दबाना होगा।
  • उसके बाद उम्मीदवार को New Registration Link मे Click करना है।
  • New Registration मे Click करने के बाद उम्मीदवार से उसका Mobile नंबर पूछा जाएगा।
  • Mobile Number Enter करने के बाद Mobile मे एक OTP आएगा उसे Enter करके उम्मीदवार को Submit मे क्लिक करनी है।
  • इसके बाद उम्मीदवार को एक नया Password बनाना है तथा अपना Personal Details भरनी है। फिर सबमिट करना है।
  • Submit करने के बाद उम्मीदवार को अपना Registered Mobile Number और बनाए हुये Password की मदद से Login करनी है।
  • Login करने के बाद उम्मीदवार को Application के Section मे Click करके Application Form Fill करनी है।
  • एप्लिकेशन फार्म भरने के बाद आपको Payment करना है, तथा Payment करने के बाद अपने Application Form का Print Out प्राप्त कर लेनी है।


  • महत्त्वपूर्ण निर्देश:-SECR Bilaspur Railway Apprentice 2020 से सम्बंधित अधिक जानकारी हेतु Published Notification देख सकते है। कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे एवं Sarkari Naukri (Govt Jobs) से जुडी अन्य जानकारी के लिए खबर नौकरी पर प्रतिदिन विजिट करे।

    Important Links
    Apply Online Click Here...
    Official Website Click Here...
    Download Official Notification Click Here...

    FAQs

    Q1. SECR का फूल फार्म क्या है?
    Ans. SECR का फूल फार्म South East Central Railway है। विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।

    Q2. SECL Bilaspur Apprenticeship 2020 कैसे ज्वाइन करे?
    Ans. सर्वप्रथम उम्मीदवार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के प्रकाशित विज्ञापन का अवलोकन करें एवं सुनिश्चित कर ले की वह ट्रेड अप्रेंटिस पद के लिए पात्र है अथवा नहीं। इसके पश्चात पात्र उम्मीदवार नीचे दिए गए ऑफिशियल लिंक में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के पश्चात उम्मीदवार को SECR Bilaspur Apprentice Vacancy 2020 द्वारा निर्धारित चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा।

    Q3. SECR Apprentice Bilaspur 2020 के लिए selection process क्या है?
    Ans. इस रेलवे अप्रेंटिस भर्ती बिलासपुर 2020 मे Trade Apprentice पद हेतु उम्मीदवारों का चयन 10 कक्षा मे प्राप्त अंको तथा आई.टी.आई. मे प्राप्त अंको के प्रतिशत को मिलाकर प्रविणता सूची तैयार की जाएगा।

    Q4. SECR Apprentice Recruitment Bilaspur 2020 के लिए वेतनमान क्या है?
    Ans. रेलवे अप्रेंटिस भर्ती बिलासपुर 2020 द्वारा ट्रेड अप्रेंटिस पदो के लिए वेतनमान लगभग 9000 रुपए प्रतिमाह है।

    Q5.Railway Apprentice Bharti Bilaspur 2020 में आवेदन के लिए अंतिम तिथी क्या है?
    Ans. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अप्रेंटिस भर्ती बिलासपुर 2020 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2020 है।

    1 comment:

    1. Dear Student-रेलवे अप्रेंटिस भर्ती से जुड़ी कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.

      ReplyDelete