ONGC Apprentice Vacancy 2020 अप्रेंटिस के 4182 पदों पर भर्ती

ONGC Apprenticeship Vacancy 2020 - तेल एवं प्रकृतिक गैस निगम(Oil and Natural Gas Corporation Limited, India) ने बहुत से Trade Apprentice एवं Technician Apprentice भर्ती हेतू नोटिफिकेशन (Employment News) प्रकाशित किया है। ONGC Apprentice Recruitment 2020 में नौकरी के लिए योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार जो ONGC Apprentice Vacancy 2020 द्वारा निर्धारित मानदंडो को पुरा करता है। अंतिम तिथी के पूर्व इसके official website में जाकर ONGC Apprentice Online Form 2020 भर सकते है। इस Centarl Govt Jobs मे आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी अपना योग्यता संबंधी जांच अवश्य कर लेवे।


ONGC Apprentice Vacancy 2020 Overview


ONGC Apprentice Application Details:
Name of Department Oil and Natural Gas Corporation Limited
(तेल एवं प्रकृतिक गैस निगम)
Post Name टेक्निशियन एवं ट्रेड अप्रेंटिस
Total Post 4182
Qualifications ITI, डिप्लोमा, स्नातक डिग्री
Application Mode Online (ऑनलाइन)
Job Location All India (भारत)
Official Website www.ongcapprentices.ongc.co.in

ONGC Apprentice Vacancy 2020 Important Dates


आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि29 जुलाई 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2020
रिज़ल्ट प्रकाशन तिथि 24 अगस्त 2020
उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया 17 अगस्त 2020 से 01 सितंबर 2020

ONGC Apprentice Recruitment 2020 Post Details


सेक्टर कार्य स्थान पद
नादर्न सेक्टर देहारादून 180
दिल्ली 24
जोधपुर 24
मुंबई सेक्टर मुंबई 478
गोवा 16
हाजीरा 162
उरान 108
वेस्टर्न सेक्टर कैम्बे 132
वडोदरा 168
अंकलेश्वर 463
अहमदाबाद 465
मेहसाना 351
एस्टर्न सेक्टर जोरहाट 156
सिलचर 49
नाजिया एंड शिवसागर 511
साऊदर्न सेक्टर चेन्नई 72
ककीनाड़ा 58
राजामुन्ड्री 308
कराईकल 236
सेंट्रल सेक्टर अगरतल्ला 163
कोलकाता 58


ONGC Trade and Technician Apprentice 2020 Eligibility Criteria

शैक्षणिक योग्यता इस ONGC Apprentice Job 2020 मे आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को कम से कम ITI, Diploma, Bachelors Degree उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आयु सीमा-
इस ONGC Recruitment for Apprenticeship 2020 मे टेक्निशियन एवं ट्रेड अप्रेंटिस पद हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 17/08/2020 के अनुसार किया जाएगा। कृपया आयु सीमा में अधिकतम छुट एवं अधिक जानकारी हेतु विभागीय विज्ञापन देखे।
  • Minimum 18 वर्ष
  • Maximum 24 वर्ष

  • आवेदन फीस- ONGC Apprentice Jobs 2020 मे आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों से उनके Category के अनुसार आवेदन फीस लिया जाएगा।

  • सामान्य वर्ग: 00 रुपए।
  • OBC वर्ग: 00 रुपए।
  • ST/ SC वर्ग: 00 रूपए

  • नोट- ONGC मे अप्रेंटिसशिप के बाद प्रशिक्षुओं को नियमित रोजगार देने की कोई बाध्यता नहीं होगी। अप्रेंटिसशिप की अवधि पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को संबंधित कार्य क्षेत्र से राहत दे दी जाएगी।


    ONGC Apprentice Recruitment 2020 Selection Process

    Oil and Natural Gas Corporation Apprentice Bharti 2020 मे टेक्निशियन एवं ट्रेड अप्रेंटिस पद हेतु उम्मीदवारों का चयन संबंधित कक्षा मे प्राप्त अंको, साक्षात्कार के आधार पर तथा अनुभव के आधार पर किया जाएगा |

    How To Fill ONGC Apprentice Vacancy Application Form 2020

  • सबसे पहले उम्मीदवार को Oil and Natural Gas Corporation के Official Website मे Visit करना है।
  • उसके बाद होम पेज मे दिये गए "Apply Online" नोटिस मे क्लिक करके ENTER दबाना होगा।
  • उसके बाद उम्मीदवार को New Registration Link मे Click करना है।
  • New Registration मे Click करने के बाद उम्मीदवार से उसका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा।
  • मोबाइल नंबर  भरने के बाद आपके नंबर  पर एक OTP आएगा उसे Enter करके उम्मीदवार को सबमिट मे क्लिक करनी है।
  • इसके बाद उम्मीदवार को एक नया पासवर्ड बनाना है तथा अपनी सारी जानकारी भरनी है। फिर सबमिट करना है।
  • सबमिट करने के बाद उम्मीदवार को अपना Registered Mobile Number और बनाए हुये पासवर्ड की मदद से लॉगिन करनी है।
  • लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार को एप्लिकेशन के सेक्शन मे Click करके एप्लिकेशन फॉर्म  करनी है।
  • एप्लिकेशन फार्म भरने के बाद आपको पेमेंट करना है, तथा पेमेंट करने के बाद अपने Application Form का Print Out प्राप्त कर लेनी है।


  • महत्त्वपूर्ण निर्देश:- ONGC Apprentice Recruitment 2020 से सम्बंधित अधिक जानकारी हेतु Published Notification देख सकते है। कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे एवं Sarkari Naukri (Govt Jobs) से जुडी अन्य जानकारी के लिए खबर नौकरी पर प्रतिदिन विजिट करे।

    Important Links
    Official Website Click Here...
    Download Official Notification Click Here...

    FAQs

    Q 1. ONGC Apprentice Job 2020 कैसे ज्वाइन करे?
    Ans.सर्वप्रथम उम्मीदवार को तेल एवं प्रकृतिक गैस निगम के द्वारा प्रकाशित विज्ञापन का अवलोकन करें एवं सुनिश्चित कर ले की वह Trade Apprentice एवं Technician Apprentice के लिए पात्र है अथवा नहीं। इसके पश्चात पात्र उम्मीदवार नीचे दिए गए ऑफिशियल लिंक में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के पश्चात उम्मीदवार को ONGC Apprenticeship Vacancy 2020 द्वारा निर्धारित चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा।

    Q2. ONGC Apprentice Recruitment 2020 के लिए selection process क्या है?
    Ans. इस तेल एवं प्रकृतिक गैस निगम मे Trade एवं Technician Apprentice पद हेतु उम्मीदवारों का चयन संबंधित कक्षा मे प्राप्त अंको, साक्षात्कार एवं अनुभव आधार पर किया जाएगा।

    Q3. ONGC Apprentice Vacancy 2020 के लिए वेतनमान क्या है?
    Ans.तेल एवं प्रकृतिक गैस निगम द्वारा चिकित्सक एवं प्रबन्धक पदो के लिए वेतनमान 12,000-35,000

    Q4. ONGC Apprentice Bharti 2020 में आवेदन के लिए अंतिम तिथी क्या है?
    Ans.तेल एवं प्रकृतिक गैस निगम भर्ती 2020 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2020 है।

    3 comments:

    1. Sir meri age 17 years 4 month hai. Kya Mao yaha form dal sakti hu???

      ReplyDelete
    2. जिसका जन्म 17.08.1996 and 17.08.2002. के बीच हुआ वही लोग भर सकते हैं

      ReplyDelete