Bihar Lady Police Constable Recruitment 2020 महिला सिपाही भर्ती

Lady Police Constable Recruitment 2020, Apply Online for Bihar Lady Police  Examination 2020, Bihar Lady Police Vacancy 2020,Police Constable Jobs, Police Constable Vacancy, Lady Police Constable Admit Card and more information. Stay tuned with Khabar Naukri for more information related to the CSBC Police Constable Jobs.

Bihar Lady Police Constable Recruitment 2020 महिला सिपाही भर्ती

Bihar Police Conastable Recruitment 2020- केंद्रीय चयन परिषद बिहार (Central Selection Board of Constable) ने 454 Lady Police Constable in Bihar पद हेतू Bihar Police Constable Exam 2020 Notification (Employment News) प्रकाशित किया है। Lady Constable Recruitment 2020 में New Constable Jobs के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो बिहार पुलिस भर्ती 2020 द्वारा निर्धारित मापदंडों को पुरा करता है। अंतिम तिथी के पूर्व इसके official website में जाकर Lady Police Constable Recruitment Online Form भर सकते है। इस Central Govt Job मे आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी अपना योग्यता संबंधी जांच अवश्य कर लेवे।

Bihar Lady Police Constable Vacancy 2020 Overview

Police Constable Job 2020 Application Details:
Name of Department Central Selection Board of Constable
Post NameLady Police Constable
Total Post 454
Qualifications 12th Pass
Application Mode Online
Job Location Bihar
Official Website csbc.bih.nic.in

Lady Police Constable Recruitment 2020 Important Dates:

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि24 जून 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2020

Bihar Police Recruitment 2020 Post Details

पद का नाम कुल पद
Lady Police Constable 454
Total Post 454

SSC CPO Recruitment 2020 Eligibility Criteria:

शैक्षणिक योग्यता- इस Bihar Lady Police Recruitment 2020 मे आवेदन हेतु उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं या इसके समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है।

आयु सीमा- इस Bihar Lady Police Constable Recruitment 2020 मे आवेदन हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए। आयु की गणना 01/01/2020 के आधार पर की जाएगी। अनुसूचित जन जाति की महिलाओ के लिए अधिकतम आयु सीमा मे 5 वर्ष की छुट दिया जाएगा। कृपया आयु सीमा में अधिकतम छुट हेतु विभागीय विज्ञापन देखे।


आवेदन फीस- Bihar Police Constable Recruitment 2020 मे आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों से उनके Category के अनुसार आवेदन फीस लिया जाएगा।

  • अनुसूचित जन जाति महिला : 112 रुपए।


  • Bihar Lady Police Constable Vacancy 2020 Selection Process:

    इस Lady Police Constable Recruitment 2020 मे अभ्यर्थियो का चयन दो चरणों मे पूर्ण होगी।
    • लिखित परीक्षा (Written Test)
    • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
    Step 1 – प्रथम चरण मे लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जो वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न होगा। जिसमे अभर्थियों को 2 घण्टे मे 100 प्रश्न हल करने होंगे । प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है । परीक्षा OMR Sheet मे लिया जाएगा । प्रत्येक विद्यार्थियो को परीक्षा मे पास होने के लिए कम से कम 30% अंक लाना अनिवार्य है ।

    Step 2 – लिखित परीक्षा मे उत्तीर्ण विद्यार्थियो को शरीररिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जिसमे दौड़, गोला फेंक तथा .... को अलग-अलग निकालना होगा | जिसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा |

    Physical Efficiency Test
    Category Length/Height Time Marks
    दौड़ 1 किलोमीटर अधिकतम 5 मिनट अधिकतम 50 अंक
    ऊँची कूद न्यूनतम 3 फिट  3 बार अधिकतम 25 अंक
    गोला फेंक न्यूनतम 12 फिट 3 बार अधिकतम 25 अंक


    How To Fill Lady Police Constable Recruitment 2020 Online Application Form:

  • सबसे पहले उम्मीदवार को Bihar Police Swabhiman Battalion के Official Website मे Visit करना है।
  • उसके बाद उम्मीदवार को New Registration Link मे Click करना है।
  • New Registration मे Click करने के बाद उम्मीदवार से उसका Mobile नंबर पूछा जाएगा।
  • Mobile Number Enter करने के बाद Mobile मे एक OTP आएगा उसे Enter करके उम्मीदवार को Submit मे क्लिक करनी है।
  • इसके बाद उम्मीदवार को एक नया Password बनाना है तथा अपना Personal Details भरनी है। फिर सबमिट करना है।
  • Submit करने के बाद उम्मीदवार को अपना Registered Mobile Number और बनाए हुये Password की मदद से Login करनी है।
  • Login करने के बाद उम्मीदवार को Application के Section मे Click करके Application Form Fill करनी है।
  • एप्लिकेशन फार्म भरने के बाद आपको Payment करना है, तथा Payment करने के बाद अपने Application Form का Print Out प्राप्त कर लेनी है।


  • महत्त्वपूर्ण निर्देश:-Bihar Lady Constable Recruitment 2020 सम्बंधित अधिक जानकारी हेतु Published Notification देख सकते है। कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे एवं Sarkari Naukri (Govt Jobs) से जुडी अन्य जानकारी के लिए खबर नौकरी पर प्रतिदिन विजिट करे।

    Important Links
    Online Apply Click Here...
    Download Official Notification Click Here...
    Official Website Click Here...

    FAQs


    Q1. CSBC का फूल फार्म क्या है?
    Ans. CSBC का फूल फार्म Central Selection Board of Constable है। उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।

    Q 2. Bihar Lady Police Constable कैसे ज्वाइन करे?
    Ans.सर्वप्रथम उम्मीदवार Central selection Board of Constableके ऑफिशियल वेबसाइट का अवलोकन करें एवं सुनिश्चित कर ले की वह बिहार (Staff selection Commission) Sub Inspector पद के लिए पात्र है अथवा नहीं। इसके पश्चात पात्र उम्मीदवार नीचे दिए गए ऑफिशियल लिंक में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के पश्चात उम्मीदवार को SSC Department द्वारा निर्धारित चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। जिसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगा।

    Q3. Lady Police Constable Recruitment के लिए selection process क्या है?
    Ans. CSBC Police constable Recruitment 2020 मे Lady Constable पद हेतू उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

    Q4. Bihar Lady Police Constable Vacancy 2020 के लिए वेतनमान क्या है?
    Ans.Lady Police Recruitment 2020 मे Constable पद के लिए वेतनमान 21700 से 69100 निर्धारित किया जाएगा।

    Q5. Police Constable Recruitment Bihar 2020 में आवेदन के लिए अंतिम तिथी क्या है?
    Ans. Bihar Police Constable Bharti 2020 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2020है।

    No comments:

    Post a Comment