वर्तमान समय में Indian Army Bharti ज्वाइन करना युवाओ का पैशन बन चूका है। भारत में ऐसे बहुत से युवा है जो भारतीय थल सेना ज्वाइन करना चाहते है तथा भारत माता की सेवा करना चाहते है। पिछले 2 दशको से इंडियन आर्मी में बहुत ही Improvement हुआ है जैसे:- खान-पान में सुधार, मेडिकल फैसिलिटी, वेतनमान आदि सभी से भी युवाओ का भारतीय सेना में जॉब करने के प्रति रूचि बड़ी है। इन सभी कारणों से आर्मी सबसे ज्यादा पसंदीदा नौकरी बनता जा रहा है।
◾ Indian Army Recruitment के लिए लिखित परीक्षा 50 नंबर का लिया जायेगा।
इस आर्टिकल में भारतीय थल सेना से जुडी सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश करेंगे एवं तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में जानकारी देंगे जिसको फॉलो करके भारतीय थल सेना में चयन लिया जा सकता है।
How to Prepare for Important Documents | थल सेना भर्ती महत्वपूर्ण दस्तावेज
अभ्यर्थियों को चाहिए की उन्हें सर्वप्रथम महत्वपूर्ण दस्तावेजो जो पुलिस भर्ती के लिए आवश्यक है ऐसे दस्तावेजो को पहले से ही तैयार करके रख ले। बहुत से उम्मीदवार सोचते है की थल सेना भर्ती में दौड़ सबसे अहम् भाग होता है। अतः इसकी तैयारी करना उनकी प्रथम अप्प्रोच होनी चाहिए। उनका यह सोचना कुछ हद तक सही भी है लेकिन उनको यह भी नही भूलना चाहिए की सिर्फ दौड़ एवं अन्य शारीरिक दक्षता परीक्षा को पास करके आर्मी में चयन लिया जा सकता है। अतः अभ्यर्थी महत्वपूर्ण दस्तावेजो को पहले ही सहेज कर रख सकते है तथा आगे की प्रक्रिया
थल सेना भर्ती 2020 के लिए महत्त्वपूर्ण दस्तावेज-
◾ Educational Certificate(शैक्षणिक प्रमाणपत्र)
◾ Bank Account(बैंक खाता)
◾ Adhar Card(आधार कार्ड)
◾ PAN Card(पैन कार्ड)
◾ Affidavit(शपथ पत्र)
◾ Sports Certificate(क्रीडा प्रमाणपत्र)
◾ NCC Certificate(एनसीसी प्रमाणपत्र)
◾ Cast Certificate(जाति प्रमाणपत्र)
◾ Character Certificate(चरित्र प्रमाणपत्र)
◾ Unmarried Certificate(अविवाहिक प्रमाणपत्र)
◾ Dominic Certificate(डोमिनिक प्रमाणपत्र)
◾ Relationship Certificate(सम्बन्ध प्रमाणपत्र)
◾ Educational Certificate(शैक्षणिक प्रमाणपत्र)
◾ Bank Account(बैंक खाता)
◾ Adhar Card(आधार कार्ड)
◾ PAN Card(पैन कार्ड)
◾ Affidavit(शपथ पत्र)
◾ Sports Certificate(क्रीडा प्रमाणपत्र)
◾ NCC Certificate(एनसीसी प्रमाणपत्र)
◾ Cast Certificate(जाति प्रमाणपत्र)
◾ Character Certificate(चरित्र प्रमाणपत्र)
◾ Unmarried Certificate(अविवाहिक प्रमाणपत्र)
◾ Dominic Certificate(डोमिनिक प्रमाणपत्र)
◾ Relationship Certificate(सम्बन्ध प्रमाणपत्र)
| Indian Army Rally 2020 Notification |
|---|
Look for the Opportunity | अपकमिंग जॉब की जानकारी लेना
आवश्यक दस्तावेजो को एकत्रित करने के पश्चात अभ्यर्थीयो को उसके राज्य में आने वाले नयी भर्ती के बारे में पता करना चाहिए तथा भर्ती से कम से कम 2-3 महिना पहले उसकी तैयारी में लग जाये। बाता दे की सरकार के नए नियम के अनुसार थल सेना भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया गया है। यह अच्छी खबर है लेकिन इस आर्मी भर्ती का आयोजन प्रति वर्ष एक राज्य में केवल एक बार किया जाता है। इसका मतलब यह है की उम्मीदवारों को एक वर्ष में केवल एक ही मौका मिलेगा। अतः उम्मीदवार को चाहिए की आने वाले आर्मी भर्ती के लिए पहले से ही तैयारी रख ले।
उम्मीदवार द्वारा बताये गये दस्तावेजो की तैयारी कर लेने के पश्चात वह थल सेना भर्ती में आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से फले अभ्यर्थी अपना योग्यता सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी स्वयं पता कर ले।
लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के बारे में बताऊ उससे पहले मै आपको भारतीय थल सेना भर्ती प्रक्रिया से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराने जा रहा हु।
लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के बारे में बताऊ उससे पहले मै आपको भारतीय थल सेना भर्ती प्रक्रिया से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराने जा रहा हु।
Indian Army Selection Process | भारतीय थल सेना भर्ती प्रक्रिया
इसके लिये सर्वप्रथम अभ्यर्थी को भारतीय थल सेना भर्ती ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके आधार पर विभाग द्वारा प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी किया जायेगा। जिसको अभ्यर्थी आर्मी भर्ती विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर डाउनलोड कर सकता है। प्रवेश पत्र में रैली से सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी अतः अभ्यर्थी द्वारा दिए गये पते पर नियत तिथि में पहुचना होगा।
हमारे द्वारा यह सुझाव रहता है की उम्मीदवार को रैली ग्राउंड में जितनी जल्दी हो सके पहुच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा ले जिससे बहुत ज्यादा चांसेस है की अभ्यर्थी दौड़ के लिए प्रथम रो में खड़ा हो सकता है, भरोषा रखिये यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा।
जैसे ही आप अपना प्रवेश पत्र लेकर लाइन में खड़े होंगे सर्वप्रथम हाइट का मापन किया जायेगा तथा दौड़ के लिए अलग-अलग ग्रुप में बाँटा जायेगा। दौड़ में क्वालीफाई होने के पश्चात अभ्यर्थी को आगे के फिजिकल टेस्ट जैसे- पूस-अप्स, बैलेंसिंग, लम्बी कूद के लिए भेज दिया जायेगा। उसके बाद मेडिकल राउंड तथा फाइनली लिखित परीक्षा आयोजित किया जायेगा।
इस सबके बाद आखिर में मेरिट लिस्ट जारी होगा जो उम्मीदवार द्वारा Physical Test तथा Written Exam में प्राप्त अंको के आधार पर निकला जायेगा।
जैसे ही आप अपना प्रवेश पत्र लेकर लाइन में खड़े होंगे सर्वप्रथम हाइट का मापन किया जायेगा तथा दौड़ के लिए अलग-अलग ग्रुप में बाँटा जायेगा। दौड़ में क्वालीफाई होने के पश्चात अभ्यर्थी को आगे के फिजिकल टेस्ट जैसे- पूस-अप्स, बैलेंसिंग, लम्बी कूद के लिए भेज दिया जायेगा। उसके बाद मेडिकल राउंड तथा फाइनली लिखित परीक्षा आयोजित किया जायेगा।
इस सबके बाद आखिर में मेरिट लिस्ट जारी होगा जो उम्मीदवार द्वारा Physical Test तथा Written Exam में प्राप्त अंको के आधार पर निकला जायेगा।
How to Prepare for Indian Army-Running and Physical | दौड़ एवं भौतिक दक्षता परीक्षा।
How to Prepare for Running
भारतीय थल सेना में दौड़ के महत्वपूर्ण भाग है। अतः प्रत्येक अभ्यर्थी जो भारतीय थल सेना में नौकरी करना चाहते है उन सभी का सामान प्रश्न यही रहता है की दौड़ कैसे निकाले। अतः इस आर्टिकल में कुछ टिप्स बताया जा रहा है जिसको फॉलो करके निश्चित की सफलता प्राप्त किया जा सकता है।
Slow Start- रनिंग के समय अक्सर उत्साह व गंभीरता के कारण दौड़ शुरु से तेज कर देते है जिसकी वजह से स्टैमिना जल्दी डाउन हो जाता है एवं सांस भी जल्दी फूलने लग जाति है जिसके कारण कम समय में व कम दुरी में ही थक जाते है और टारगेट तक नहीं पहुच पाते है इस लिए कभी भी दौड़ की शुरुवात धीमी गति से होनी चाहिए।
Planing and Goal- किसी भी कार्य को तभी पूर्ण किया जा सकता है जब आपके पास उसकी पहले से ही प्लानिंग तौयार हो। सबसे पहले पता करे की आपके पास अपने टारगेट को पूरा करने के लिए कितने दिन का समय है उसके बाद उस टारगेट को पूरा करने में लग जाये। आप अपने टारगेट तक पहुचने के लिए छोटे-छोटे गोल बना सकते है तथा रोज उस पर कम करके आने वाली टेस्ट के लिए अपने आप को प्रीपेयर कर सकते है।
Body Streatching- रनिंग के बाद बॉडी स्ट्रेचिंग करना बहुत ही फायदेमंद होता है क्योकि यह पुरे शारीर के टाइट मास पेसियो को फ्लेक्सिबल बनाता है जो हमारे रनिंग को फ़ास्ट करने में मदद करता है। इसके आलावा स्ट्रेचिंग के और भी बहुत से फायदे है जैसे- माइंड को रिलैक्स करना, बॉडी पैन को कम करने में मदद करता है तथा फिजिकल एक्टिविटी को बेहतर बनाता है जिसके कारण आप अपने लक्ष्य को बेहतर तरीके से पूरा कर पाते है।
Make Progress Chart- यह चार्ट बनाना इसलिए भी आवश्यक हो जाता है क्योकि जब हम किसी भी कार्य को करते है तो वह प्रारंभ में ज्यादा समय लेता है फिर धीरे-धीरे वही काम कम समय में होने लगता है इसलिए जब हम पिछले सारे प्रोग्रेस को एक चार्ट में लिख लेता है तो यह डेटा हमारी पुरानी गलती को सुधारने में मदद करता है जिससे हम इससे प्रतिस्पर्धा करने लगते है जो हमारे लिए बहुत ज्यादा लाभदायक होता है।
Relaxation- वर्क-आउट या रीडिंग एवं अन्य कामो की वजह से हम अपने बॉडी और माइंड को आराम नही दे पाते है जिससे हमे स्वयं भारीपन का एहसास होने लगता है। इसका मतलब यह नही की हम अपने डेली रूटीन को ही बदल दे। बजे इसके डेली रूटीन में कुछ मनोरंजन पूर्ण चीजे शामिल कर सकते है साथ ही साथ स्पोर्ट्स व न्यूज़ पढ़ने में भी फोकस करे ऐसा करने से आपका जनरल नॉलेज स्ट्रोंग होगा एवं साथ ही साथ तैयारी होती रहेगी
Slow Start- रनिंग के समय अक्सर उत्साह व गंभीरता के कारण दौड़ शुरु से तेज कर देते है जिसकी वजह से स्टैमिना जल्दी डाउन हो जाता है एवं सांस भी जल्दी फूलने लग जाति है जिसके कारण कम समय में व कम दुरी में ही थक जाते है और टारगेट तक नहीं पहुच पाते है इस लिए कभी भी दौड़ की शुरुवात धीमी गति से होनी चाहिए।
Planing and Goal- किसी भी कार्य को तभी पूर्ण किया जा सकता है जब आपके पास उसकी पहले से ही प्लानिंग तौयार हो। सबसे पहले पता करे की आपके पास अपने टारगेट को पूरा करने के लिए कितने दिन का समय है उसके बाद उस टारगेट को पूरा करने में लग जाये। आप अपने टारगेट तक पहुचने के लिए छोटे-छोटे गोल बना सकते है तथा रोज उस पर कम करके आने वाली टेस्ट के लिए अपने आप को प्रीपेयर कर सकते है।
Body Streatching- रनिंग के बाद बॉडी स्ट्रेचिंग करना बहुत ही फायदेमंद होता है क्योकि यह पुरे शारीर के टाइट मास पेसियो को फ्लेक्सिबल बनाता है जो हमारे रनिंग को फ़ास्ट करने में मदद करता है। इसके आलावा स्ट्रेचिंग के और भी बहुत से फायदे है जैसे- माइंड को रिलैक्स करना, बॉडी पैन को कम करने में मदद करता है तथा फिजिकल एक्टिविटी को बेहतर बनाता है जिसके कारण आप अपने लक्ष्य को बेहतर तरीके से पूरा कर पाते है।
Make Progress Chart- यह चार्ट बनाना इसलिए भी आवश्यक हो जाता है क्योकि जब हम किसी भी कार्य को करते है तो वह प्रारंभ में ज्यादा समय लेता है फिर धीरे-धीरे वही काम कम समय में होने लगता है इसलिए जब हम पिछले सारे प्रोग्रेस को एक चार्ट में लिख लेता है तो यह डेटा हमारी पुरानी गलती को सुधारने में मदद करता है जिससे हम इससे प्रतिस्पर्धा करने लगते है जो हमारे लिए बहुत ज्यादा लाभदायक होता है।
Relaxation- वर्क-आउट या रीडिंग एवं अन्य कामो की वजह से हम अपने बॉडी और माइंड को आराम नही दे पाते है जिससे हमे स्वयं भारीपन का एहसास होने लगता है। इसका मतलब यह नही की हम अपने डेली रूटीन को ही बदल दे। बजे इसके डेली रूटीन में कुछ मनोरंजन पूर्ण चीजे शामिल कर सकते है साथ ही साथ स्पोर्ट्स व न्यूज़ पढ़ने में भी फोकस करे ऐसा करने से आपका जनरल नॉलेज स्ट्रोंग होगा एवं साथ ही साथ तैयारी होती रहेगी
How to Prepare for Indian Army Medical Test | भारतीय थल सेना भर्ती चिकित्सा परिक्षण
लगभग सभी प्रकार के फ़ोर्स जैसे- पुलिस भर्ती विभाग, सैनिक बल, अर्धसैनिक बल, सेना बल में भर्ती होने के लिए उम्मीदवार को मेडिकल टेस्ट से गुजरना होता है। आर्मी में चिकित्सा परीक्षा शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद होती है। भारतीय थल सेना भर्ती 2020 में शारीरिक चिकित्सा परीक्षा में सफल होने के लिए निम्नलिखित बिन्दुओ पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
Eye Test - मेडिकल टेस्ट के दौरान आँखों का चेकअप निम्नलिखित तरीके से किया जाता है।
◾ दोनों आँखों की न्यूनतम दृष्टि एवं दूर दृष्टि परफेक्ट होनी चाहिए।
◾ दोनों आँखों के लिए न्यूनतम दूर दृष्टि 6/6 होना अच्छा मन जाता है। 6/9 होने की स्थिति में आँखों की इलाज की आवश्यता है।
◾ भेंगापन (Squint) आंख नही होना चाहिए।
◾ उम्मीदवार को यदि रतौंधी है तो भर्ती के लिए अपात्र मना जायेगा।
◾ रंग वार्नान्धता नही होना चाहिए। Colour Blindness में लाल व हरे रंग की पहचान करने में परेशानी होती है। यह Police Bharti Medical Test में अनफीट माना जायेगा।
Ear Test- दोनों कानो के लिए सुनने की क्षमता सही होनी चाहिए। कान के दोनों परदे सही होने चाहिए एवं कान अच्छी तरह साफ़ होनी चाहिए।
Nose Test- नाक में किसी भी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए। टेडी हड्डी होने की दशा में मेडिकल अनफिट माना जायेगा।
Private Part Medical Test- चिकिस्ता परीक्षा के दौरान शरीर के गुप्त हिस्सों की जाँच की जाति है, जिसमे लिंग परिक्षण, अंडकोष सम्बन्धी समस्या, हाइड्रोसील, बवासीर एवं अन्य घातक बीमारी जैसे परिक्षण शामिल है।
Mentality Test- Police Bharti Medical Test में उम्मीदवार की मेंटालिटी परिक्षण किया जाता है जिसमे यह पता किया जाता है की अभ्यर्थी की मानसिक स्थिति सही है अथवा नही।
Knock Knee- से तात्पर्य है की चलते समय या दौड़ते समय दोनों घुटने आपस में चिपकना नही चाहिए।
Flat Foot- दोनों पैरो के तलवे सपाट नही होना चाहिए अर्थात बीच से उभरा हुआ होना चाहिए।
Heart Beat Test- Indian Army Bharti Medical Test के लिए अभ्यर्थी ह्रदय गति सामान्य होना चाहिए किसी भी प्रकार की ह्रदय सम्बन्धी समस्या नही होनी चाहिए।
Stammering- बोलते समय तुत्लापन या हकलाना जैसी समस्या नही होनी चाहिए।
Decay Teeth- दांतों में सडन या किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही होनी चाहिए।
Pigeon Chest- सीना में किसी भी प्रकार के कमी अस्वीकार किया जायेगा जैसे अन्दर धंसी हुयी छाती या असामान्य उभरा हुआ छाती अथवा टेढ़ी मेढ़ी जैसी स्थिति होने पर मेडिकल अनफिट माना जायेगा।
How to Prepare for Written Exam | लिखित परीक्षा की तैयारी कैसे करे?
अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं मेडिकल टेस्ट के बाद लिखित परीक्षा बहुत बड़ी चुनौती होती है। थल सेना भर्ती का प्रत्येक चरण चुनौतितो से भरा है अतः अभ्यार्थियो के लिए यह जरुरी है की वह अपना बेस्ट दे। लिखित परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टिप्स जानने से पहले उसके पैटर्न को जान लेना बहुत ही आवश्यक है।
| Subject (विषय) |
Marks Percentage (अंक प्रतिशत) |
|---|---|
| General Science (सामान्य विज्ञान) |
40% Marks |
| General Knowledge (सामान्य ज्ञान) |
30% Marks |
| Mathematics (गणित) |
20% Marks |
| Logical Reasoning (तर्क शक्ति) |
10% Marks |
◾ Indian Army Recruitment के लिए लिखित परीक्षा 50 नंबर का लिया जायेगा।
◾ Army Rally Bharti के लिए लिखित परीक्षा का समय 1:00 घंटा का होगा।
◾ लिखित परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 32 नंबर लाना अनिवार्य है।
Written Test Preparation Tips for Indian Army | लिखित परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टिप्स
लिखित परीक्षा में प्रत्येक ट्रेड के लिए डिफीकल्टी लेवल अलग होता है। उदा. के लिए टेक्निकल पोस्ट के लिए ट्रेडमेन पोस्ट से ज्यादा डिफीकल्टी लेवल होता है। अतः अभ्यर्थियों को चाहिए की वह अपने ट्रेड के अनुसार लिखित परीक्षा की तैयारी करे।
निचे कुछ टिप्स दिया जा रहा है जो Written Exam को आसान बनाने में मदद करेगा।
Keep Regularity Always- आप किसी चीज में तभी अच्छा कर पाते है जब आप उसकी दैनिक अभ्यास करे। केवल दैनिक अभ्यास ही ऐसा तरीका है जिससे आप अपने आप को अन्य प्रतियोगियों से बेस्ट बना सकता है एवं उनको पीछे कर सकते है। अतः यह सुनिश्चित कर ले की रोज कुछ न कुछ पढ़ते रहना है। यदि आप लम्बे समय तक पढाई नही कर पाते तो छोटी छोटी लक्ष्य बनाकर भी पढाई कर सकते है। लेकिन हर संभव प्रयास करे की आपकी दैनिक अभ्यास की सीक्वेंस बनी रहे।
Divide the Syllabus- अपनी सिलेबस को अपनी अपनी रूचि के अनुसार अलग अलग टाइम पीरियड में बाटा जा सकता है। स्पेसिअली तब जब आप ये निर्णय नही ले पाते की कौन से विषय से शुरुआत करे। अतः अभ्यर्थियों को चाहिए की वह अपनी रूचि के अनुसार अलग अलग विषय अलग अलग दिनों में बांटकर पढाई करे तो परिणाम ज्यादा अच्छा आएंगे।
Revision After Study- पढ़ाई में रिवीजन बहुत ही महत्त्वपूर्ण माना जाता है जब तक आप किसी चीज की तैयारी कर रहे है तब तक रिवीजन करना बंद नही करनी चाहिए क्योकि इसके बिना भुत काल में पढ़ी हुई सभी चीजे याद नही रह पाती है। यह कोशिश करना चाहिए की सप्ताह में कम से कम 1 दिन पूरी सप्ताह पढ़ी हुयी चीजो की रिवीजन कर ले। और कम से कम 20-30 मिनट दिन में 1 बार रिवीजन किया जा सकता है।
Practice Test Paper- पिछले वर्षो में पूछे गए प्रश्नों का प्रैक्टिस सेट लगा भी एक अच्छा विचार हो सकता है। यह प्रश्न सेट परीक्षा के पैटर्न को समझने में मदद करता है त्तथा परीक्षा को फेस करने के लिए भी मदद करता है।
Make Important Notes- नोट्स बनाकर पढ़ाई करना एक अच्छा स्मार्ट वर्क हो सकता है। इसमें आप उन सभी महत्त्वपूर्ण टॉपिक्स के बारे में लिख कर रख सकते है जो आपके भविष्य परीक्षा में आने के सबसे ज्यादा चांसेस है या जो आपको लगता है की भविष्य में भुल जायेंगे। अपने नोट बुक को और अधिक इंटरेस्टिंग बनाने के लिए अलग-अलग रंगीन पेन का भी उपयोग कर सकते है तथा महत्वपूर्ण टॉपिक्स को रंगीन पेन हाईलाइट कर सकते है जिससे आपको पढ़ाई करने में और अधिक मजा आये।
Read News Paper Daily- सामान्य ज्ञान आर्मी भर्ती परीक्षा में महत्वपूर्ण भाग है सबसे अधिक 40अंक इसी विषय से पूछे जायेंगे। अतः ऐसे में न्यूज़ पेपर सामान्य ज्ञान को और अधिक इम्प्रूव करने में अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। यह हमारे नॉलेज को बढ़ाने के साथ-साथ मेमोरी को भी तेज करता है। न्यूज़ पेपर हमारे आस-पास होने वाले सभी घटनाओ से अप-टू-डेट रखता है अतः अभ्यर्थियों को न्यूज़ पेपर पढ़ना अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिये।
"आशा करते है हमारी द्वारा बताई गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी एवं फायदेमंद रहा होगा। अगर आपके मन में भर्ती से सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेंट करके बता सकते है हम आपके सवालो के जवाब देने के लिए सदैव तत्पर है।"
"आशा करते है हमारी द्वारा बताई गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी एवं फायदेमंद रहा होगा। अगर आपके मन में भर्ती से सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेंट करके बता सकते है हम आपके सवालो के जवाब देने के लिए सदैव तत्पर है।"
| महत्त्वपूर्ण निर्देश Join Indian Army Recruitment 2020 से सम्बंधित अधिक जानकारी हेतु Published Notification देख सकते है। कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे एवं Letest Sarkari Naukri (Govt Jobs) से जुडी अन्य जानकारी के लिए खबर नौकरी पर प्रतिदिन विजिट करे। |
|---|
FAQs
1. Can I join Indian Army after surgery?
Ans. ऐसे उम्मीदवार जिसकी उम्र 20 वर्ष या उससे अधिक है तथा जिन्होंने अपवर्तन त्रुटी में सुधार हेतु लेज़र सर्जरी करवाई है। उसकी सेना में भर्ती के लिए आयोग द्वारा Recommended किया जायेगा यदि वे निम्नलिखित मानदंडो को पूरा करता है - लेज़र सर्जरी के 6 महीने तक मायोपिया या हाइपरमेट्रोपिया के स्थायी होने की दशा में।
2. What is the Physical Test for Army?
Ans. भारतीय थल सेना भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उम्मीदवार को 1600 किलो मीटर दौड़, पूस-अप्स, 9 फीट लम्बी कूद आदि प्रक्रिया से गुजरना होगा।
3. What is Minimum weight for Indian Army?
Ans. भारतीय थल सेना में भर्ती के लिए पुरुषो की न्यूनतम वजन 50 किलोग्राम तथा महिलाओ के लिए न्यूमतम वजन 42 किलोग्राम निर्धारित किया गया है।
4. What is the Height to Join Indian Army?
Ans. भारतीय थल सेना ज्वाइन करने के लिए पुरुषो की न्यूनतम उचाई 152 सेंटीमीटर एवं महिलाओ के लिए न्यूनतम उचाई 150 सेंटीमीटर निर्धारित की गयी है।
5. What is the Salary for Indian Army Soldier?
Ans. इंडियन आर्मी सोल्जर के लिए औसतन मासिक वेतनमान 32,136 रुपये मानदेय है।
6. What is the Age Limit for Indian Army?
Ans. भारतीय थल सेना में भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17.5 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष गयी है।
2. What is the Physical Test for Army?
Ans. भारतीय थल सेना भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उम्मीदवार को 1600 किलो मीटर दौड़, पूस-अप्स, 9 फीट लम्बी कूद आदि प्रक्रिया से गुजरना होगा।
3. What is Minimum weight for Indian Army?
Ans. भारतीय थल सेना में भर्ती के लिए पुरुषो की न्यूनतम वजन 50 किलोग्राम तथा महिलाओ के लिए न्यूमतम वजन 42 किलोग्राम निर्धारित किया गया है।
4. What is the Height to Join Indian Army?
Ans. भारतीय थल सेना ज्वाइन करने के लिए पुरुषो की न्यूनतम उचाई 152 सेंटीमीटर एवं महिलाओ के लिए न्यूनतम उचाई 150 सेंटीमीटर निर्धारित की गयी है।
5. What is the Salary for Indian Army Soldier?
Ans. इंडियन आर्मी सोल्जर के लिए औसतन मासिक वेतनमान 32,136 रुपये मानदेय है।
6. What is the Age Limit for Indian Army?
Ans. भारतीय थल सेना में भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17.5 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष गयी है।


No comments:
Post a Comment