10 Exam Tips And Strategy | परीक्षा की तैयारी कैसे करे

10 Exam Tips And Strategy | परीक्षा की तैयारी कैसे करे


परीक्षा विद्यार्थी जीवन में महत्वपूर्ण होता है। हर वह इन्सान जो स्कूल गया है कभी न कभी परीक्षा में बैठा ही होगा। जैसे जैसे परीक्षा नजदीक आता जाता है हम सभी तैयारी में लग जाते है एवं पूरी कोशिश करते है की परीक्षा में अच्छे अंक लाया जा सके। लेकिन क्या कोई ऐसा टिप्स या तरीका है जिससे एग्जाम हाल में और अधिक अच्चा अंक प्राप्त किया जा सके तो जवाब है, हाँ! 



1. अपने मानसिकता को मैनेज करे!

10 Exam Tips And Strategy | परीक्षा की तैयारी कैसे करे

परीक्षा के टाइम बेचैनी महसूस करना स्वाभाविक सि बात है। लेकिन कुछ स्ट्रेटेजी का उपयोग करके परीक्षा को और अधिक मजेदार बनाया जा सकता है। यदि आप बेचैनी या नर्वस महसूस करते है तो उस नकारात्मक उर्जा को पॉजिटिव थिंकिंग में बदलने का प्रयास कर सकते है क्योकि ये सही बात है की कुछ तनाव हमारे मस्तिष्क में अच्छे प्रभाव डालते है जो आपको चौकन्ना रहने में एवं परीक्षा में कंसन्ट्रेट करने में मदद करता है।
अपने माइंड में बेकार की सोच को आने के लिए समय ही न दे। इसके लिए कुछ छोटे छोटे टास्क किया जा सकता है जैसे-परीक्षा टाइम का मैनेजमेंट करना, चित्रों एवं फैक्ट का प्रयोग करना, प्रूफ-रीडिंग, एक्स्ट्रा मार्क के तरीको के बारे में तथा कुछ एग्जाम टिप्स के बारे में सोचा जा सकता है।


2. एग्जाम पेपर की जानकारी लेना!

10 Exam Tips And Strategy | परीक्षा की तैयारी कैसे करे

जब तक क्वेश्चन पेपर को अच्छे से चेक नहीं कर लेते तब तक लिखना स्टार्ट न करे। सभी निर्देशों एवं प्रश्नों को कम से कम एक बार जरुर पढ़े तथा उन सभी प्रश्नों को हाईलाइट करे जिस्का जवाब आपको आता हो


3. टाइम मैनेजमेंट करे!

10 Exam Tips And Strategy | परीक्षा की तैयारी कैसे करे

एक बार जब आप कन्फर्म कर ले की कितने प्रश्नों के उत्तर आपको आता है फिर अपना टाइम मैनेज करे। उसके बाद आपके द्वारा एक प्रश्न या सेक्शन को हल करने में लिया गया समय को जल्दी से नोट कर ले कोशिश करे की परीक्षा ख़त्म होने के 10 मिनट पहले ही सभी प्रश्नों को कम्पलीट कर ले ताकि पुरे पेपर को एक बार चेक करने के लिए समय मिल सके


4. एग्जामिनर की तरह सोचे!

10 Exam Tips And Strategy | परीक्षा की तैयारी कैसे करे

एग्जामिनर को बहुत से पेपर को चेक करना होता है उसके पास इतना टाइम नहीं होता की वह सभी उत्तर को ध्यान से पढ़े। आप कुछ ऐसा करे की एग्जामिनर आपके द्वारा लिखे गए उत्तर को देखे जहा आप नंबर डीजर्व करते है, वह साफ़ सुथरा एवं पढ़ने में आसान हो। यह एक छोटी सी टिप्स है लेकिन इसके जरिये आप कुछ अलग कर सकते है।  


5. छोटे वाक्यों का प्रयोग करे!

10 Exam Tips And Strategy | परीक्षा की तैयारी कैसे करे

यह भी एक सिंपल एवं यूज़फुल टिप्स है कोशिश करे की ज्यादा से ज्यादा वाक्यों को छोटी एवं आसन भाषा में लिखे। यह एग्जामिनर को अलग से दिखेगा एवं सही से समझने में मदद करेगा। यह आपके लिए भी RecheckएवंCorrectionकरने में बहुत ही आसान हो जायेगा।

6. सही उत्तर का चयन करे!

10 Exam Tips And Strategy | परीक्षा की तैयारी कैसे करे

सबसे पहले सावधानी पूर्वक चेक कर लेवे की प्रश्न किससे सम्बंधित पूछा गया है तथा सम्बंधित उत्तर की सही जानकारी का चयन करे एवं बेकार की चीजो को न लिखे। इन सभी जनरल टॉपिक्स को भी लिखने की कोशिश न करे। सिर्फ उन टॉपिक्स को लिखे जो प्रश्नों के उत्तर देने के लिए जरुरी है। क्योकि ये जनरल टोपिक्स आपके वलुएयेब्ल टाइम को वेस्ट करने वाला होते है। 

7. लिखने का सही तरीका!

10 Exam Tips And Strategy | परीक्षा की तैयारी कैसे करे

लम्बे प्रश्नों के उत्तर के लिए टॉपिक्स को सेक्शन में बाटकर लिखे। जैसे निबंध के लिए हमेशा Introduction एवं Conclusion दे। यह एग्जामिनर को आपके द्वारा लिखे गए वाक्य को आसानी से समझने में मदद करेगा तथा यह आपके मानसिक एबिलिटी को भी बताएगा।


8. छोटी गलतियों से बचे!

10 Exam Tips And Strategy | परीक्षा की तैयारी कैसे करे

प्रत्येक वर्ष विद्यार्थी अपना बहुत से मार्क्स कुछ छोटी छोटी गलतियों के वजह से गवा बैठते है। उदा. के लिए वे यह चेक करना भूल जाते है की एग्जाम पेपर के दोनों साइड प्रश्न है और वह प्रश्नों को सही से समझने में गलती कर बैठते है। जिसके कारण कम प्रश्नों एवं अधिक प्रश्नों के उत्तर देकर आ जाते है। वे उत्तर को सही से नंबर नहीं कर पाते है जिसका मतलब वे उन प्रश्नों के गलत उत्तर दिए होते है। यह एग्जाम टिप्स भी महत्वपूर्ण है क्योकि यह छोटी सी गलती के वजह से बहुत से मार्क्स बरबाद हो सकता है

9.फाइनल चेक!

10 Exam Tips And Strategy | परीक्षा की तैयारी कैसे करे

अब आपके द्वारा दिए गए उत्तर को ध्यानपूर्वक चेक करे एवं देखे की कोई छोटी गलती या एरर तो नही रह गयी है। धीरे धीरे पढ़े और Missing Word को खोजे, देखे की आपके द्वारा दिए गए उत्तर का कोई सेन्स बन भी रहा है अथवा नही। अपने टाइम को सही से मैनेज करे जिससे क्वेश्चन पेपर के फाइनल चेकिंग के लिए टाइम बच जाए

10.अधिक समय लगने पर क्या करे!

10 Exam Tips And Strategy | परीक्षा की तैयारी कैसे करे

यदि ऐसा होता है, तो घबराये नही! उन सभी का कम से कम एक Short Overview लिखने का लक्ष्य रखे जिसे आप कवर करना चाहते थे लेकिन समय की कमी की वजह से पूरी नही कर पाए। कुछ ऐसे तर्कों एवं विवरणों की सूची बनाये जिन्हें अपने उत्तर में शामिल करना चाहते है , जिससे परीक्षा टाइम मे रिकॉल करने में आसानी हो

11. सही खानपान!

10 Exam Tips And Strategy | परीक्षा की तैयारी कैसे करे

एग्जाम टाइम में सबसे ज्यादा जरुरी होता है की अपने आपको हाइड्रेटेड रखे, अछे से पानी पिए। स्नैक्स या बादाम जैसे चीजे खाए जो पुरे परीक्षा टाइम में एनर्जी देगा। मीठा एवं चोकोलेट को खाने से प्राम्भिक एनर्जी तो मिलेगा कुछ टाइम बाद थकान महसूस होने लगेगा


Achieving Peak Performance
 इस तरह उपयोगी टिप्स एवं स्ट्रेटेजी का उपयोग करके परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते है तथा एग्जाम में टॉप रैंक प्राप्त कर सकते है

"आशा करते है हमारी द्वारा बताई गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी एवं फायदेमंद रहा होगा। अगर आपके मन में भर्ती से सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेंट करके बता सकते है हम आपके सवालो के जवाब देने के लिए सदैव तत्पर है।"


Very Good Luck With Your Exams!

No comments:

Post a Comment