UPRVUL Recruitment 2020 | बिजली विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती

UPRVUL Recruitment 2020 | बिजली विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती

UPRVUL Recruitment 2020:-  उत्तरप्रदेश राज्य के अंतर्गत उत्तरप्रदेश राज्य विधुत उत्पादन लिमिटेड  ने अस्सिस्टेंट इंजिनियर, तकनीशियन ग्रेड-II, अकाउंट ऑफिसर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट पद हेतु रोजगार समाचार (Employment News) प्रकाशित किया है। Electricity Jobs Recruitment के लिए  इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो  बिजली विभाग भर्ती में जॉब करने में रूचि रखते है तथा UP Power Corporation Limited द्वारा निर्धारित मापदण्डो को पूरा करते है, तथा UPRVUL Recruitment  द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता रखते है वे सभी उम्मीदवार अंतिम तिथि के पूर्व सम्पूर्ण दस्तावेजो के साथ Bijli Vibhag Vacancy  में Online Form आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी UP State Vidhyut Utpadan Limited की Official Notification का अच्छे से अवलोकन कर लेवे। तथा इसके अतिरिक्त Latest Govt jobs की Freejobalert  प्राप्त कर सकते है। 

➤ UPRVUL Recruitment  Important Date & Total Post


महत्वपूर्ण तिथि

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि07 मार्च 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि06 अप्रैल 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि08 अप्रैल 2020  
अभ्यर्थी अपना Admit Card से सम्बंधित जानकारी के लिए Official Website का अवलोकन करते रहें।

कोआपरेटिव बैंक में कुल पद  

पद का नाम  पदों की संख्या 
सहायक अभियंता (प्रशिक्षु) ई & एम  28
सहायक अभियंता (प्रशिक्षु) जानपद 13
लेखाधिकारी  (प्रशिक्षु 04
सहायक समीक्षा अधिकारी  10
स्टाफ नर्स  18
फार्मासिस्ट  17
तकनीशियन ग्रेड द्वितीय  263
कुल पदों की संख्या 353

➤ UPRVUL Recruitment Education & Age Limitation

नौकरी के लिए शौक्षणिक योग्यता

Assistant Engineer (Trainee) E&M Post:-

Engineering/technology में कम से कम 65 प्रतिशत अंक के साथ फुल टाइम डिग्री होना अनिवार्य है इसके साथ साथ देवनागरी लिपि का ज्ञान होना आवश्यक है

Assistant Engineer (Trainee) Civil :- 

सम्बंधित क्षेत्र से फुल टाइम बेचलर डिग्री के साथ साथ देवनागरी लिपि का ज्ञान होना आवश्यक है।

Account Officer(Trainee):-

किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से प्रथम डिवीज़न में स्नातक तथा 55 प्रतिशत अंक के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री होना अनिवार्य है।


Assistant Review Officer:- 

स्नातक डिग्री के साथ कंप्यूटर कार्य में अच्छा अनुभव होना चाहिए तथा Typing Speed हिंदी तथा अंग्रेजी में क्रमशः 20WPM तथा 25WPM होना अनिवार्य है


Staff Nurse:-  

आवेदन सबमिट करने के समय तक सम्बंधित विभाग से डिप्लोमा पूर्ण होना अनिवार्य है


Pharmacist:-

आवेदन सबमिट करने के समय तक सम्बंधित विभाग से डिप्लोमा पूर्ण होना अनिवार्य है


Technician Grade II:- 


माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तरप्रदेश के हाई स्कूल विज्ञान तथा गणित विषय में उत्तीर्ण तथा सम्बंधित ट्रेड में आई टी आई होंना अनिवार्य है



वेतनमान एवं आयु सीमा

बिजली विभाग भर्ती के लिए Candidate की आयु सीमा निम्न प्रकार से रखी  गयी है तथा आयु सीमा की गणना 01-01-2020 के अनुसार किया जायेगा 
  • सहायक अभियंता / लेखाधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी पद हेतु 21 से 40 वर्ष के बीच  रखी गयी है 
  • स्टाफ नर्स / फार्मासिस्ट / तकनीशियन ग्रेड 2 पद हेतु 18 से 40 वर्ष के बीच रखी गयी है 
अनु.जाति/अनु.जन.जाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ पी डब्लू डी वर्गों के लिए आयु सीमा में छुट Govt Rules के हिसाब से दिया जायेगा तथा आरक्षण का लाभ केवल उत्तरप्रदेश के मूल निवासियो को ही मिलेगा । कृपया वेतनमान एवं अन्य की अधिक जानकारी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन का अवलोकन करें। 

आवेदन फार्म शुल्क विवरण

वर्ग का नामआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग
1000 रु.
अन्य पिछड़ा वर्ग
1000 रु.
अजा./ अ.ज.जा. वर्ग 700 रु.

➤ How to Apply Online Form

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में आवेदन हेतु अभ्यर्थियों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। सर्वप्रथम अभ्यर्थी को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर Registration करना होगा उसके पश्चात Apply Online बटन में क्लिक करके मांगी गयी सारी जानकारी Fill Up करना होगा। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे:-
  • फोटोग्राफ का साइज़ 50kb रखना होगा
  • Signature कम से कम 20kb का रखना होगा।
  • आवेदन करने हेतु आवेदक के पास वैलिड ईमेल आईडी होना अनिवार्य है।
  • Capital Letter वाला Signature  स्वीकार नही किया जायेगा।
  • केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किया जायेगा। ऑफलाइन या किसी भी माध्यम से भेजा गया आवेदन फॉर्म स्वीकार्य नही होगा। 
नोट: अभ्यार्थियों से निवेदन है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले Official Notification का अवलोकन करे।

चयन प्रक्रिया

UP Power Corporation Limited Recruitment में उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, टाइपिंग प्राविणता परीक्षा, योग्यता परीक्षा तथा मेरिट सूची में प्रदर्शन के अनुसार किया जायेगा। इसके अतिरिक्त Bijli Vibhag Vacancy की अधिक जानकारी के लिए https://rcsodisha.nic.in में जाकर देख सकते है।

नोट:- बिजली विभाग भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारी हेतु Published Notification देख सकते है। कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे एवं सरकारी नौकरी (Govt Jobs) से जुडी अन्य जानकारी के लिए खबर नौकरी पर प्रतिदिन विजिट करे।

यहाँ भी देखे :- छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में निकली विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती  






Bijli Vibhag Recruitment के लिए FAQ


  • Power Corporation Limited Recruitment में कितने पद है ? कृपया इसके लिए पद विवरण का अवलोकन करे।
  • Power Corporation Limited Recruitment के लिए आयु क्या रखी गयी है ? अधिकतम  40 वर्ष   होनी चाहिए।
  • Power Corporation Limited Recruitment के लिए वेतनमान कितनी होगी? कृपया वेतनमान के लिए प्रकाशित विज्ञापन का अवलोकन करे ।
  • Power Corporation Limited Recruitment में आवेदन करने की अंतिम तिथि ? 06 अप्रैल 2020.
  • Power Corporation Limited Recruitment में आवेदन कैसे करे ? इसके लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।

No comments:

Post a Comment