PSSOU Pre BEd/ Deled Entrance Exam (last date 20 July) 2020

PSSOU DELED BED Recruitment 2020:-  PSSOU Pre B.Ed/ D.El.Ed Entrance Exam 2020 how to fill application form, important dates, eligibility criteria, pattern, syllabus check all Details. पं. सुन्दरलाल शर्मा ओपन विश्वविध्यालय (PSSOU Recruitment) 2020-21 सत्र में प्री.बीएड/प्री.डी.एल.एड. Entrance Exam 2020 हेतु अधिसूचना जारी कर दिया है। जो भी उम्मीद्वार PSSOU Pre B.ED/Pre D.EL.ED के राज्य स्तरीय परीक्षा में भाग लेना चाहते है Pt. Sunderlal Sharma Open University के Official Website में जाकर अथवा निचे दिए गये लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते है। PSSOU Pre BED/Pre DELED पात्रता परीक्षा में आवेदन करने से पूर्व उम्मीद्वार भली-भाती पता कर ले की वह PSSOU प्री.बीएड/प्री.डी.एल.एड Entrance Exam 2020 हेतु पात्र है अथवा नही।


PSSOU Pre B.Ed/ Deled 2020-Application Form, Last Dates 5 July, Eligibility


PSSOU Pre Bed/ Pre Deled Recruitment 2020 Application Details

PSSOU Online Form Details

Name of the University
(विश्वविध्यालय का नाम)


Pt. Sunderlal Sharma Open University
(पं. सुन्दरलाल शर्मा ओपन विश्वविध्यालय)

Name of Exam
(परीक्षा का नाम)


Pre B.ed/Pre D.el.ed
(प्री. बीएड/प्री डी.एल.एड)

Exam Location
(परीक्षा स्थान)

CG State
(छ.ग. राज्य)

Exam Mode
(परीक्षा का माध्यम)


Online Mode
(ऑनलाइन माध्यम)

Apply Mode
(आवेदन का माध्यम)


Online
(ऑनलाइन)

Official Website
(ऑफिसियल वेबसाइट)


http://pssou.ac.in/


Important Dates for PSSOU Pre B.ED/Pre D.EL.ED Exam 2020



Online Application Start Date
(ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि 20 अप्रैल 2020)

20 अप्रैल 2020

Online Application End Date
(ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2020)

31 मई 2020

Online Application End Date With Late Fee
(ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि लेट फीस के साथ)

15 जून 2020
20 जुलाई 2020

Admit Card Download Date
(प्रवेश पत्र डाउनलोड तिथि 20 जून 2020)

20 जून 2020

Exam Date
(परीक्षा तिथि)

5 जुलाई 2020

Final Result Date
(परीक्षा का परिणाम)

15 जुलाई 2020


PSSOU Pre BED/Pre DELED Exam 2020 Eligibility Criteria



बीएड हेतु शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)- आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक/स्नातकोत्तर की डिग्री (कम से कम 50% अंक के साथ) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अनु.जाति/अनु.ज. जाति./ अन्य पिछड़ा वर्ग/विकलांग अभ्यर्थियों के लिए 45% तथा सभी महिलाओ के लिए स्नातक में 45% अंक लाना अनिवार्य है। कृपया शैक्षणिक योग्यता  से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए विभाग द्वारा प्रकाशित Pre B.ED/Pre D.EL.ED 2020 Notification का अवलोकन करे।
अथवा
यदि उम्मीदवार सेवारत अध्यापक है तो उसे प्रारंभिक शिक्षा में कोई पाठ्यक्रम यथा DElEd/BEd/B.T.I./B.T.C./D.P.I. पूर्ण किया हो।
अथवा
यदि उम्मीदवार सेवारत अध्यापक नही है तो वह राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद(N.C.T.E. ) द्वारा प्राप्त अध्यापक शिक्षा का कोई पाठ्यक्रम पूर्ण किया हो।

डी एल.एड. हेतु शैक्षणिक योग्यता(Educational Qualification)- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से उच्चतर माध्यमिक शिक्षा (12th) अथवा इसके समकक्ष डिग्री (कम से कम 50% अंक के साथ) उत्तीर्ण हो। अनु.जाति/अनु.जन जाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/विकलांग अभ्यर्थी के लिए 45% तथा सभी महिलाओ के लिए 45% अंक होना अनिवार्य है।

अथवा

ऐसे अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए पात्र होंगे जिसके पास किसी मान्यता प्राप्त प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक/माध्यमिक विद्यालय में न्यूनतम 2 वर्ष का अध्यापन का अनुभव प्राप्त हो (15 जून 2020 तक 2 वर्ष का अध्यापन अनुभव होना अनिवार्य है)।

आयु सीमा (Age Limit)- कृपया आयु सीमा से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए विभाग द्वारा प्रकाशित Official Notification का अवलोकन करे। 

आवेदन शुल्क (Application Fee)- Pre B.ED/Pre D.EL.ED Entrance Exam 2020 में आवेदन हेतु उम्मीदवारों के लिए शुल्क का विवरण:- 

➧ सामान्य वर्ग के लिए:- 550 रुपये।
➧ अन्य. पिछड़ा वर्ग के लिए:- 550 रुपये।
➧ अनु. जा./ अनु. जन. जाति के लिए:- 550 रुपये।

PSSOU Pre BEd/DElEd Recruitment 2020 Online Application


आवेदन कैसे करे (How to Apply)- PSSOU Pre B.ED/Pre D.EL.ED Entrance Exam 2020 में उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सर्वप्रथम उम्मीदवार PSSOU Pre B.ED/Pre D.EL.ED Entrance Exam के Official Website उदा. pssou.ac.in को देखे तथा Notification डाउनलोड करके अच्छे से अवलोकन कर ले।  इसके पश्चात "Online Registration" बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर ले। अब आपके सामने New Page खुलेगा जिसमे मांगी गयी सभी जानकारी जैसे- माता का नाम(Mother's Name), पिता का नाम(Father's Name), जन्मतिथि(Date of Birth),  शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification), आवश्यक दस्तावेज(Important Documents) आदि सभी महत्वपूर्ण जानकारी भर ले। अब सम्बंधित विभाग को ऑनलाइन माध्यम से जैसे-  Credit Card , Debit Card, Net Banking तथा अन्य माध्यम जैसे - Phone Pe, Paytm, के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते है। अब आप आवेदन की एक प्रति भविष्य के लिए Print करके रख ले।

आवेदन करने हेतु महत्त्व पूर्ण दस्तावेज-

  • हाल ही का खीचा हुआ रंगीन फोटोग्राफ तथा साइज़ 50kb - 100kb के बीच होनी चाहिए।

  • हस्ताक्षर Capital Letter वाले स्वीकार नही किया जायेगा।

  • उम्मीदवार के पास स्वयं का मोबाइल नंबर तथा वैलिड E-Mail ID होना अनिवार्य है।

  • PSSOU Pre B.Ed/Pre D.El.Ed 2020 Admit Card

    PSSOU Pre B.Ed/Pre D.El.Ed 2020 प्रवेश पत्र PSSOU के Official Website में अपलोड किया जायेगा। ऐसे अभ्यर्थी जो अपना ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक पूर्ण किया है वे सभी अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए पात्र होंगे। अभ्यर्थियों से निवेदन किया जाता है की अपना प्रवेश पत्र परीक्षा पूर्ण होने तक संभाल कर रखे।

    Admit Card में निम्न जानकारी उपलब्ध होंगी-

  • उम्मदीवार का नाम

  • जन्म तिथि

  • पिता का नाम

  • परीक्षा केंद्र

  • परीक्षा तिथि एवं समय

  • परीक्षा केंद्र में रिपोर्ट करने का समय

  • प्रश्न पत्र का समय


  • PSSOU Pre B.ed/ Pre D.el.Ed Exam City

    PSSOU Pre B.Ed/Pre D.El.Ed Entrance Exam 2020 राज्य के 22 शहर में ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करेगा। Candidates ऑनलाइन फॉर्म भरते समय पसंद से परीक्षा शहर का चुनाव कर सकता है। अत: 22 Exam City का List निचे दिया गया है।


    Exam City


    Exam City

    Bilaspur


    Jaipur

    Korba


    Ambikapur

    Janjgir


    Baikunthpur

    Raigarh


    Surajpur

    Kawardha


    Mungeli

    Raipur


    Mahasamund

    Durg-Bhilai


    Dhamtari

    Rajnandgaon


    Kanker

    Dantewada


    Jagdalpur

    Baloda-Bazar


    Bemetara

    Gariyaband


    Balod


    Pre B.Ed/Pre D.El.Ed Entrance Exam Pattern 2020

    PSSOU Pre B.Ed/Pre D.El.Ed परीक्षा के लिए Multiple Choice Based प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 विकल्प (Option Based) दिया रहेगा जिसमे से 1 विकल्प उस प्रश्न का सही उत्तर होगा। उम्मीदवार को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जायेगा। यदि उम्मीदवार के द्वारा 1 से अधिक विकल्प का चयन किया जाता है तो इसके लिए कोई भी अंक नही दिया जाएगा। प्रत्येक गलत Answer के लिए कोई भी अंक नही काटा जायेगा एवं प्रत्येक बिना हल किये हुए प्रश्न के लिए शून्य अंक दिया जायेगा। 

    Part-A(भाग-अ)
    Part
    (भाग)
    Subject
    विषय
    No. of Question
    (प्रश्नों की संख्या)
    Marks
    (अंक)
    Section-I
    (भाग-1)
    General Hindi
    (समान्य हिंदी)
    10
    10
    Section-II
    (भाग-2)
    General English

    (सामान्य अंग्रेजी)
    10
    10
    Section-III
    (भाग-3)
    Logical Reasoning
    (विश्लेष्णात्मक चिंतन)
    20
    20
    Section-IV

    (भाग-4)
    General Awareness
    (सामान्य चेतना)
    20
    20
    Section-V

    (भाग-5)
    Teaching Learning & the Class
    (शिक्षण अधिगम एवं विद्यालय)
    20
    20
    Part-B(भाग-ब)
    Subject Competence (कोई एक में 20 अंक)
    Section-VI
    (भाग-6)
    Science(विज्ञान) अथवा
    20
    Mathematics(गणित) अथवा
    20
    Social Science(सामाजिक विज्ञान)
    20

    उम्मीदवार के लिए ऑफलाइन परीक्षा आयोजित किया जायेगा जिसमे प्रत्येक परीक्षार्थी को OMR Sheet दिया जायेगा। दिया गये OMR Sheet के गोले में परीक्षार्थी को नीला/काला बाल पेन से  घेरा करना होगा जिसमे 100 वैकल्पिक प्रश्न दिया रहेगा। PSSOU Pre D.Ed/Pre B.El.Ed परीक्षा के लिए कुल 2 घंटा एवं 15 मिनट का समय दिया जायेगा। दिया गया प्रश्न पत्र कुल 5 भाग में बटा होगा।


    PSSOU Pre B.Ed/Pre D.El.Ed Entrance Exam Syllabus 2020

    PSSOU Pre B.Ed/Pre D.El.Ed परीक्षा में अलग अलग विषय से 100 प्रश्न पूछे जायंगे जिसमे General Awareness, General Mental Eligibility, Educational Interest, General English एवं General Hindi शामिल है। अतः Candidates के लिए बहुत ही जरुरी हो जाता है कि वह Exam Syllabus का अच्छे से अवलोकन कर ले जिससे परीक्षा की अच्छे से तयारी किया जा सके। 
    PSSOU Pre B.Ed/Pre D.El.Ed के लिए निम्न Syllabus दिया गया है-


    General Hindi


    सामान्य हिन्दी बोध अ. व्याकरण- मानक भाषाः स्वरूप और लक्षण, संज्ञापद, सर्वनाम, क्रिया विशेषण का व्यावहारिक प्रयोग। समास-रचना एवं प्रकार, संधि नियम एवं प्रकार, अवधारणात्मक व्याकरण, व्यवहार एवं प्रयोग, विनम्रता सूचक, विधि निषेध, काल बोध, स्थान एवं दिशा बोध 
    कारक- कार्य संबंध, अनुक्रम, व्याकरणिक अशुद्धियां। ब. शब्द बोध - शब्द - रचना, उपसर्ग, प्रत्यय एवं इनके अर्थ मूलक प्रभावशब्द- प्रकार तत्सम, तद्भव, देशज विदेशी, संकर, नवनिर्मित, शब्दार्थ-पर्यायवाची, विलोमार्थी, अनेकार्थी, युग्म अषुद्धि संशोधन, उच्चारणागत, शब्द व शब्दार्थगत।


    General English 


    • Parts Of Speech
    • Simple Sentences
    • Change of Sentences Combination
    • Determiners
    • Tense
    • Clause
    • Question Framing
    • Articles
    • Change of Voice
    • Simple Preposition
    • Narration Simple Sentences
    • One Word
    • Modals


    General Mental Eligibility


    तार्किक एवं विश्लेषणात्मक चिन्तन इसमें मानसिक योग्यता में निहित निम्नलिखित कार्य आते है-तर्क करना, संबंध देखना, एनालॉजी, अंकिक योग्यता आदि। इन कारको का परीक्षण करने के लिए सामान्यतः इस प्रकार के प्रश्न जाते है- विषमता को पहचानना, अंकिक श्रेणी, अक्षर श्रेणी, अंक और चित्रो द्वारा संबंध देखन, सांकेतिक भाषा, छुपे हुए चित्र, वर्ग एवं अंक, गणितीय संक्रियाएँ, चित्रों का मिलान, विभिन्न प्रकार के पैटर्न आदि-आदि।


    Educational Interest



    शिक्षण अधिगम एवं विद्यालय शैक्षणिक अभिरूचि में निम्नलिखित कार्य सम्मिलित होते हैं- बच्चो के प्रति अभिवृत्ति, अनुकूलन की योग्यता, व्यवसाय संबंधी सूचनाएँ, व्यवसाय में रूचि, इनका परीक्षण कथनों की सहायता से किया जाएगा।

    PSSOU Pre DElEd/ Entrance Exam Result 2020


    PSSOU Pre B.Ed/Pre D.El.Ed पात्रता परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई 2020 को प्रकाशित किया जायेगा। परीक्षा परिणाम PSSOU के Official Website में प्रकाशित किया जायेगा। परीक्षार्थी द्वारा परीक्षा में प्राप्त रैंक का रिजल्ट में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। Result में रैंकिंग प्रक्रिया "Domicile Ranking" रैंकिंग के तहत किया जायेगा। रैंकिंग में निम्नलिखित भाग शामिल होंगे-

    • Overall Rank
    • Female Rank
    • Category Rank
    • Female Category Rank
    • FF Rank
    • Ex. Rank
    • Ph. Rank

    महत्त्वपूर्ण निर्देश:- PSSOU Pre B.ED/Pre D.EL.ED Entrance Exam 2020 से सम्बंधित अधिक जानकारी हेतु Published Notification देख सकते है। कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे एवं Sarkari Naukri (Govt Jobs) से जुडी अन्य जानकारी के लिए खबर नौकरी पर प्रतिदिन विजिट करे।


    Apply Online

    Official Website

    Official Notification

    PSSOU B.Ed/D.El.Ed Entrance Exam 2020 FAQ:


    What is the Mark Distribution in the PSSOU Pre B.Ed/Pre D.El.Ed Exam?

    इसमे General Hindi-10, General English-10, Analytical Reasoning-20, Education and General Awareness-20, Teaching Learning & the School-20, एवं Marks निश्चित किया गया है।


    How much time will be there to Complete PSSOU Pre B.Ed/Pre D.El.Ed Exam 2020?  

    PSSOU Pre B.Ed/Pre D.El.Ed Exam को Complete करने के लिए 2:15 मिनटका समय दिया जायेगा।


    What is the PSSOU Pre B.Ed/Pre D.El.Ed Exam Application Fee?

    सभी वर्गों के Candidates के लिए आवेदन शुल्क 550रु रखा गया है।


    Is there any negative marking in the PSSOU Pre B.Ed/Pre D.El.Ed Exam?

    PSSOU Pre B.Ed/Pre D.El.Ed Exam में कोई भी Negative Marking नही रखी गयी है।


    What is the last date to Apply for PSSOU Pre B.Ed/Pre D.El.Ed Entrance Exam?

    इस PSSOU Pre B.Ed/Pre D.El.Ed Exam एप्लीकेशन फॉर्म में आवेदन के लिए अंतिम तिथि 5 जुलाई 2020 रखी गयी है।

    No comments:

    Post a Comment