(NCL) Northern Coalfields Limited भर्ती Exam Date Change 2020

(NCL) Northern Coalfields Limited भर्ती Exam Date Change 2020

(NCL) Northern Coalfields Limited Recruitment 2020:-

मध्यप्रदेश राज्य Northern Coalfields Limited के अंतगर्त Grader Operator (Trainee), Dumper Operator (Trainee), Shovel Operator (Trainee), Dragline Operator (Trainee), Dozer Operator (Trainee), Crane Operator (Trainee), Pay Loader Operator (Trainee), Drill Operator (Trainee) पदों की भर्ती के लिए Online Application Form भरने की तारीख दी गई थी उसमे परिवर्तन करने का तथा उम्मीदवारों को पुनः Online Application Form का मौका देने का निर्णय लिया गया है।

भारत की हाल ही मे "Covid 19 (Coronavirus)" के नाम से जो "LockDown" की स्थिति बनी है। इससे Exam Date जो Fix की गई थी, उसे Postpone किया गया। अतः ऐसे उम्मीदवार जो इस Exam (पदों की भर्ती) के लिए Online Application Form भरना चाहते थे लेकिन नहीं भर पाएँ, उन उम्मीदवारों के पास एक अच्छा औसर है। वें उम्मीदवार (NCL) Northern Coalfields Limited की  Official Website से Online Application Form भर सकते हैं। 

Online Application Form भरने से पहले उम्मीदवारों से निवेदन हैं कि, वें (NCL) Northern Coalfields Limited द्वारा जारी की गई Official Notification का अवलोकन जरूर कर लें। तथा इस पद के लिए आवश्यक पात्रता जैसे - Qualifications, Age Requirement और अन्य जानकारी Check जरूर कर लें। Official Notification Download करने का Link एवं Official Website का Link नीचे दी गई है। इसके अतिरिक्त ऐसे ही सरकारी नौकरी की जानकारी एवं Free Govt. Job Alarts के लिए हमारे Website के साथ बने रहें।

➤ (NCL) Northern Coalfields Limited  Recruitment  Important Date


महत्वपूर्ण तिथि


Online आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 22 फरवरी 2020
Online आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2020 
Online आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाया जाएगा अभ्यर्थी Website का अवलोकन करते रहें।


पदों की संख्या एवं शैक्षणिक योग्यता


NO. पद का नाम शैक्षणिक योग्यता पदों की संख्या
1. Dragline Operator (Trainee) उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 10 वी पास होना चाहिए।
तथा
NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त संस्था से Diesel Mechanic/ Motor Mechanic/ Fitter Trade मे ITI पास होना चाहिए।
तथा 
RTA/ RTO से जारी किया गया HMV (Heavy Motor Vehicle) LICENCE होना चाहिए। 
9
2. Dozer Operator (Trainee) उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 10 वी पास होना चाहिए।
तथा 
RTA/ RTO से जारी किया गया HMV (Heavy Motor Vehicle) LICENCE होना चाहिए। 
48
3. Grader Operator (Trainee) उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 10 वी पास होना चाहिए।
तथा 
RTA/ RTO से जारी किया गया HMV (Heavy Motor Vehicle) LICENCE होना चाहिए। 
11
4. Dumper Operator (Trainee) उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 10 वी पास होना चाहिए।
तथा 
RTA/ RTO से जारी किया गया HMV (Heavy Motor Vehicle) LICENCE होना चाहिए। 
167
5. Shovel Operator (Trainee) उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 10 वी पास होना चाहिए।
तथा 
RTA/ RTO से जारी किया गया HMV (Heavy Motor Vehicle) LICENCE होना चाहिए। 
28
6. Pay Loader Operator (Trainee) उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 10 वी पास होना चाहिए।
तथा 
RTA/ RTO से जारी किया गया HMV (Heavy Motor Vehicle) LICENCE होना चाहिए। 
6
7. Crane Operator (Trainee) उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 10 वी पास होना चाहिए।
तथा 
RTA/ RTO से जारी किया गया HMV (Heavy Motor Vehicle) LICENCE होना चाहिए। 
21
8. Drill Operator (Trainee) उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 10 वी पास होना चाहिए। 17
- - कुल पदों की संख्या 307

उम्मीदवारों के पास जो सामान्य वर्ग के हैं उनके पास 55 %, अन्य पिछड़ा वर्ग  के पास 50 %, तथा अनु.जाति / अनु. जनजाति के पास 45 % marks होना अनिवार्य हैं। (PWD) विकलांग के लिए इसकी कोई बाध्यता नहीं हैं।

नौकरी के लिए आयु सीमा 


उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 से अधिकतम आयु  30 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन फॉर्म शुल्क विवरण


वर्ग का नाम आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग
500 Rs.
अन्य पिछड़ा / EWS वर्ग
500 Rs.
अजा./ अ.ज.जा.
Free

नोट: अभ्यार्थियों से निवेदन है कि आवेदन भरने से पहले OFFICIAL NOTIFICATION जरूर देखें।

चयन प्रक्रिया


उम्मीदवारों  का चयन अर्हता परीक्षा मे प्राप्त अंक तथा साक्षात्कार में प्रदर्शन के अनुसार किया जावेगा





(NCL) Northern Coalfields Limited Recruitment के लिए FAQ
  • (NCL) Northern Coalfields Limited में कितने पद है ? कृपया इसके लिए Post Details का अवलोकन करे 
  • (NCL) Northern Coalfields Limited के लिए आयु क्या रखी गयी है ? अधिकतम  30 वर्ष होनी चाहिए
  • (NCL) Northern Coalfields Limited के लिए वेतनमान कितनी होगी? वेतनमान अलग-अलग पदों के आधार पर दी जाएगी  
  • (NCL) Northern Coalfields Limited में आवेदन करने की अंतिम तिथि ? अंतिम तिथि को बढ़ाया जाएगा 
  • (NCL) Northern Coalfields Limited में आवेदन कैसे करे ? इसके लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा  

No comments:

Post a Comment