CG Vyapam Pre B.Ed Pre D.El.Ed Entrance Exam Last Date Extended

CG Pre B.Ed/Pre D.El.Ed Application Form 2020:-  छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर (CG Vyapam) ने Pre B.Ed/ Pre D.El.Ed के लिए 16 अप्रैल 2020 से ऑनलाइन आवेदन हेतु Notification प्रकाशित किया है जो भी उम्मीदवार Chhattisgarh Pre B.Ed/ Pre D.El.Ed के राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा में भाग लेना चाहते है 30 जून 2020 से पहले CG Vyapam के Official Website में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैCGPre B.Ed/ Pre D.El.Ed Online Form भरने से पूर्व उम्मीदवार अपने पात्रता से सम्बंधी जाँच भली-भाती कर लें। सरकारी नौकरी और ऐसे ही पात्रता परीक्षा से संबन्धित जानकारी हिन्दी मे प्राप्त करने के लिए khabar Naukri Website के साथ बने रहें।

CG Vyapam Pre B.Ed Pre D.El.Ed Entrance Exam Last Date Extended

CG Pre B.Ed/ Pre D.El.Ed Recruitment 2020 Application Details


Pre B.Ed/ Pre D.El.Ed Online Form Details
Name of Department
(विभाग का नाम)
CG Professional Examination Board
(छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मंडल)
Name of Exam
(परीक्षा का नाम)
Pre B.Ed/ Pre D.El.Ed
(प्री. बी.एड/ प्री. डी.एल. एड) Exam Location
(परीक्षा स्थान) CG State
(छ.ग. राज्य) Exam Mode
(परीक्षा का माध्यम) Offline Mode (OMR)
(ऑनलाइन माध्यम OMR Paper से) Apply Mode
(आवेदन का माध्यम) Online
(ऑनलाइन) Official Website
(ऑफिसियल वेबसाइट) vyapam.cgstate.gov.in


Important Dates for CG Pre B.Ed/ Pre D.El.Ed Exam 2020

Online Application Start Date
(ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि)
16 अप्रैल 2020
Online Application End Date
(ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि)
3 मई 2020
31 मई 2020
30 जून 2020
Admit Card Download Date
(प्रवेश पत्र डाउनलोड तिथि)
----
Exam Date
(परीक्षा तिथि)
----
Final Result Date
(परीक्षा का परिणाम)
----



CG Pre B.Ed/ Pre D.El.Ed Exam 2020 Eligibility Criteria



प्री. बी.एड हेतु शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)- आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त University/ संस्थान से किसी भी विषय मे स्नातक या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होंगे।

प्री. डी. एल.एड हेतु शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)-उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय मे उच्चतर माध्यमिक या 10+2 (12 वी) या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) में बैठने के लिए पात्र होंगे।

आयु सीमा (Age Limit)- Pre D.El.Ed परीक्षा के वर्ष की 01 जुलाई को 17 वर्ष तथा आयु 33 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए तथा Pre B.Ed परीक्षा के वर्ष की 31 जुलाई को न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए। अनु.जाति/अनु.ज.जाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आयु सीमा में छुट छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी निर्देशो के अनुसार दिया जायेगा
आवेदन शुल्क (Application Fee)- CG Pre B.Ed/ Pre D.El.Ed Entrance Exam 2020 में आवेदन हेतु उम्मीदवारों के लिए शुल्क का विवरण:- 


➧ सामान्य वर्ग के लिए:- 200 रुपये।
➧ अन्य. पिछड़ा वर्ग के लिए:- 150 रुपये।
➧ अनु. जा./ अनु. जन. जाति के लिए:- 100 रुपये।

CG Pre B.Ed/ Pre D.El.Ed Recruitment 2020 Online Application


आवेदन कैसे करे (How to Apply)- CG Pre B.Ed/ Pre D.El.Ed Entrance Exam में उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सर्वप्रथम उम्मीदवार CG Professional Examination Board के Official Website उदा. vyapam.cgstate.gov.in को देखे तथा Notification डाउनलोड करके अच्छे से अवलोकन कर ले।  इसके पश्चात "Online Registration" बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर ले। अब आपके सामने New Page खुलेगा जिसमे मांगी गयी सभी जानकारी जैसे- माता का नाम (Mother's Name), पिता का नाम (Father's Name), जन्मतिथि (Date of Birth),  शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification), आवश्यक दस्तावेज(Important Documents) आदि सभी महत्वपूर्ण जानकारी भर ले। अब सम्बंधित विभाग को ऑनलाइन माध्यम से जैसे-  Credit Card , Debit Card, Net Banking तथा अन्य माध्यम जैसे - PhonePe, Paytm, के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते है। अब आप आवेदन की एक प्रति भविष्य के लिए Print करके रख ले।

आवेदन करने हेतु महत्त्व पूर्ण दस्तावेज-

हाल ही का खीचा हुआ रंगीन फोटोग्राफ तथा साइज़ 40kb - 60kb के बीच होनी चाहिए।
हस्ताक्षर JPEG फॉर्मेट में 40kb-60kb के मध्य होना चाहिए

हस्ताक्षर Capital Letter वाले स्वीकार नही किया जायेगा।

उम्मीदवार के पास स्वयं का मोबाइल नंबर तथा वैलिड E-Mail ID होना अनिवार्य है।


CG Pre B.Ed/ Pre D.El.Ed 2020 Admit Card

CG Pre B.Ed/ Pre D.El.Ed 2020 प्रवेश पत्र cgvyapam के Official Website में अपलोड किया जायेगा। ऐसे अभ्यर्थी जो अपना ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक पूर्ण किया है वे सभी अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए पात्र होंगे। अभ्यर्थियों से निवेदन किया जाता है की अपना प्रवेश पत्र परीक्षा पूर्ण होने के बाद भी संभाल कर रखे इसे Counseling के समय विभाग द्वारा माँगा जायेगा। 

Admit Card में निम्न जानकारी उपलब्ध होंगी-

उम्मदीवार का नाम
जन्म तिथि
पिता का नाम
परीक्षा केंद्र 
परीक्षा तिथि एवं समय 
परीक्षा केंद्र में रिपोर्ट करने का समय
प्रश्न पत्र का समय

How to Apply Online


CG Pre B.Ed/ Pre D.El.Ed Exam City

CG Pre B.Ed/ Pre D.El.Ed Entrance Exam 2020 राज्य के 28 शहर में ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करेगा। Candidates ऑनलाइन फॉर्म भरते समय अपने पसंद से परीक्षा शहर का चुनाव कर सकता है। अत: 28 Exam City का List निचे दिया गया है।
Exam City City Code
Ambikapur (Sarguja)
11
Baikunthpur
12
Bilaspur
13
Dantewada
14
Dhamtari
18
Durg
16
Jagdalpur (Bastar)
17
Janjgir-Champa
18
Jashpur Nagar
19
Kanker
20
Kabirdham
21
Korba
22
Mahasamund
23
Raigarh
24
Raipur
25
Rajnandgaon
26
Bijapur
27
Narayanpur
28
Gariaband
29
Baloda Bajar
30
Balod
31
Bemetara
32
Mungeli
33
Kondagaon
34
Surajpur
35
Balrampur
36
Sukma
37
Gaurela-Pendra-Marwahi
38


CG Pre B.Ed/ Pre D.El.Ed Entrance Exam 2020

Exam Pattern

CG Pre B.Ed/ Pre D.El.Edपरीक्षा के लिए Multiple Choice Based प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 विकल्प (Option Based) दिया रहेगा जिसमे से 1 विकल्प उस प्रश्न का सही उत्तर होगा। उम्मीदवार को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जायेगा। यदि उम्मीदवार के द्वारा 1 से अधिक विकल्प का चयन किया जाता है तो इसके लिए कोई भी अंक नही दिया जाएगा। प्रत्येक गलत Answer के लिए कोई भी अंक नही काटा जायेगा एवं प्रत्येक बिना हल किये हुए प्रश्न के लिए शून्य अंक दिया जायेगा।

Section
(भाग)
Subject
(विषय)
Questions No.
(प्रश्नों की संख्या)
Marks
(अंक)
Section-I Reasoning
(मानसिक योग्यता)
30 30
Section-II General Knowledge
(सामान्य ज्ञान)
20 20
Section-III Teaching Interest
(शिक्षण अभिरुचि)
30 30
Section-IV General Hindi
(सामान्य हिन्दी)
10 10
Section-V General English
(सामान्य अँग्रेजी)
10 10
Total
(कुल)
100 100

उम्मीदवार के लिए ऑफलाइन परीक्षा  आयोजित किया जायेगा जिसमे प्रत्येक परीक्षार्थी को OMR Sheet दिया जायेगा। दिया गये OMR Sheet के गोले में परीक्षार्थी को नीला/काला बाल पेन से  घेरा करना होगा जिसमे 100 वैकल्पिक प्रश्न दिया रहेगा। CG Pre B.Ed/ Pre D.El.Ed परीक्षा के लिए कुल 2 घंटा एवं 15 मिनट का समय दिया जायेगा। दिया गया प्रश्न पत्र कुल 5 भागो में बटा होगा।


CG Pre B.Ed/ Pre D.El.Ed Entrance Exam Syllabus 2020

CG Pre B.Ed/ Pre D.El.Ed परीक्षा में अलग अलग विषय से 100 प्रश्न पूछे जायंगे जिसमे General Awareness, General Mental Eligibility, Educational Interest, General English एवं General Hindi शामिल है। अतः Candidates के लिए बहुत ही जरुरी हो जाता है कि वह Exam Syllabus का अच्छे से अवलोकन कर ले जिससे परीक्षा की अच्छे से तैयारी किया जा सके। 

CG Pre B.Ed/ Pre D.El.Ed के लिए निम्न Syllabus दिया गया है-


General Hindi

सामान्य हिन्दी बोध अ. व्याकरण- मानक भाषाः स्वरूप और लक्षण, संज्ञापद, सर्वनाम, क्रिया विशेषण का व्यावहारिक प्रयोग। समास-रचना एवं प्रकार, संधि नियम एवं प्रकार, अवधारणात्मक व्याकरण, व्यवहार एवं प्रयोग, विनम्रता सूचक, विधि निषेध, काल बोध, स्थान एवं दिशा बोध,
कारक- कार्य संबंध, अनुक्रम, व्याकरणिक अशुद्धियां। ब. शब्द बोध - शब्द - रचना, उपसर्ग, प्रत्यय एवं इनके अर्थ मूलक प्रभावशब्द- प्रकार तत्सम, तद्भव, देशज विदेशी, संकर, नवनिर्मित, शब्दार्थ-पर्यायवाची, विलोमार्थी, अनेकार्थी, युग्म अषुद्धि संशोधन, उच्चारणागत, शब्द व शब्दार्थगत।


General English

Parts Of Speech
Simple Sentences
Change of Sentences Combination
Determiners
Tense
Clause
Question Framing
Articles
Change of Voice
Simple Preposition
Narration Simple Sentences
One Word
Modals


General Mental Eligibility

तार्किक एवं विश्लेषणात्मक चिन्तन इसमें मानसिक योग्यता में निहित निम्नलिखित कार्य आते है-तर्क करना, संबंध देखना, एनालॉजी, अंकिक योग्यता आदि। इन कारको का परीक्षण करने के लिए सामान्यतः इस प्रकार के प्रश्न जाते है- विषमता को पहचानना, अंकिक श्रेणी, अक्षर श्रेणी, अंक और चित्रो द्वारा संबंध देखन, सांकेतिक भाषा, छुपे हुए चित्र, वर्ग एवं अंक, गणितीय संक्रियाएँ, चित्रों का मिलान, विभिन्न प्रकार के पैटर्न आदि-आदि।


Teaching Interest

शिक्षण अधिगम एवं विद्यालय शैक्षणिक अभिरूचि में निम्नलिखित कार्य सम्मिलित होते हैं- बच्चो के प्रति अभिवृत्ति, अनुकूलन की योग्यता, व्यवसाय संबंधी सूचनाएँ, व्यवसाय में रूचि, इनका परीक्षण कथनों की सहायता से किया जाएगा।

Download Pre D.El.Ed Syllabus pdf Download Pre B.Ed Syllabus pdf

CG Pre B.Ed/ Pre D.El.Ed Entrance Exam Result 2020


CG Pre B.Ed/ Pre D.El.Ed पात्रता परीक्षा का परिणाम, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा सम्बंधित विभाग के नियमो के अनुसार रैंकिंग सूचि जारी जिया जायेगा। अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर देख सकते है तथा प्रिंट प्राप्त कर सकते है। रैंकिंग में निम्नलिखित भाग शामिल होंगे-

Overall Rank
Female Rank
Category Rank
Female Category Rank
FF Rank
Ex. Rank
Ph. Rank

महत्त्वपूर्ण निर्देश:- CG Pre B.Ed/ Pre D.El.Ed Entrance Exam 2020 से सम्बंधित अधिक जानकारी हेतु Published Notification देख सकते है। कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ  Whatsapp एवं tworking Site पर जरुर  शेयर करे एवं Sarkari Naukri (Govt Jobs) से जुडी अन्य जानकारी के लिए खबर नौकरी पर प्रतिदिन विजिट करे।

Important Links for Pre D.El.Ed
Apply Online Click Here...
Official Website Click Here...
Official Notification Download Here...
Important Instructions for Pre D.El.Ed.
Bank Instructions For Pre D.El.Ed.
Syllabus For Pre D.El.Ed.
Track Application Status of Pre D.El.Ed Exam.
Check Transaction Status for Pre D.El.Ed Exam.
Important Links for Pre B.Ed
Apply Online Click Here...
Official Website Click Here...
Official Notification Download Here...
Important Instructions for Pre B.Ed.
Bank Instructions For Pre B.Ed.
Syllabus For Pre B.Ed.
Track Application Status of  Pre B.Ed Exam.
Check Transaction Status for Pre B.Ed Exam.

FAQ (Frequently Asked Questions) Section


Pre B.Ed और Pre D.El.Ed के लिए आवेदन शुल्क कितना है?


Pre B.Ed और Pre D.El.Ed प्रत्येक के लिए आवेदन शुल्क उम्मीदवारों की Category के हिसाब से देय होगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये, OBC (पिछड़ा वर्ग) के लिए 150 रुपये तथा SC/ST/PWD के लिए 100 रुपये रखी गई है।

Pre B.Ed और Pre D.El.Ed के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?


Pre B.Ed और Pre D.El.Ed दोनों का आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2020 है।

Pre B.Ed और Pre D.El.Ed मे आवेदन करने के लिए कौन कौनसी Document जरूरी है?


Pre B.Ed और Pre D.El.Ed मे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास हाल ही का खीचा हुआ रंगीन फोटोग्राफ 40-60 KB , हस्ताक्षर 20-40 KB के अनुसार होनी चाहिए।
हस्ताक्षर Capital Letter वाले स्वीकार नही किया जायेगा।
उम्मीदवार के पास स्वयं का मोबाइल नंबर तथा वैलिड E-Mail ID होना अनिवार्य है।
पूरा Address pin code से साथ होना चाहिए।
Aadhar Card optional है।

Pre B.Ed और Pre D.El.Ed का Exam कैसे होगा?


Pre B.Ed और Pre D.El.Ed दोनों के लिए Offline exam होगा जिसके अंतर्गत एक OMR Answer शीट दिये जाएंगे तथा एक question booklat दिया जाएगा। OMR शीट मे answer के लिए 4 option होगा।

क्या Pre B.Ed और Pre D.El.Ed Course एक साथ कर सकते हैं?


Pre B.Ed और Pre D.El.Ed Course एक साथ नहीं कर सकते हैं क्यूंकि दोनों के लिए अलग अलग योग्यता जरूरी है। ऐसे उम्मीदवार जिनके पास दोनों के लिए योग्यता है तो इस Codition मे उम्मीदवार Pre B.Ed के लिए आवेदन करें।

Pre B.Ed और Pre D.El.Ed कितने वर्षों का Course है?


Pre B.Ed और Pre D.El.Ed दोनों Course 2 वर्षों का हैं।

Pre B.Ed और Pre D.El.Ed मे आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?


Pre B.Ed के लिए (स्नातक किसी भी विषय मे) और Pre D.El.Ed के लिए (10+2 12 वी किसी भी विषय मे) होना अनिवार्य है।

No comments:

Post a Comment