CG (CHHATTISGARH) VYAPAM Master of Computer Application (MCA) 2020:-
कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा Master of Computer Application प्री एम. सी. ए. (MCA) के लिए Eligibility Examination (पात्रता परीक्षा) आमंत्रित किए हैं। आवश्यक पात्रता एवं मापदंडो को पूरा करने वाले उम्मीदवार, जो इस Exam (परीक्षा) के लिए इक्षुक हैं, वे उम्मीदवार CGVYAPAM की Official Website से online आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार पात्रता, Fees (आवेदन शुल्क), Online परीक्षा Form, आवेदन करने की प्रारम्भिक एवं अंतिम तारीख जैसी जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतरिक्त उम्मीदवार CGVYAPAM की OFFICIAL LINK एवं OFFICIAL NOTIFICATION DOWNLOAD करने के लिए LINK भी प्राप्त कर सकते हैं।
➤ CG VYAPAM (MCA) ELIGIBILITY IMPORTANT DATES
महत्वपूर्ण तिथि |
| ONLINE आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि | 17 मार्च 2020 |
| ONLINE आवेदन करने की अंतिम तिथि | 30 जून 2020 |
| ADMIT CARD DOWNLOAD करने की तिथि | |
| EXAM (परीक्षा) तिथि |
| परीक्षा DATE, ADMIT CARD DOWNLOAD DATE और ONLINE आवेदन करने की अंतिम तिथि मे परिवर्तन किया जा सकता है। |
|---|
परीक्षा शहर का नाम |
| शहर का नाम | COLLEGE का नाम | CODE NUMBER |
|---|---|---|
| Raipur | Govt. Nagarjuna Post Graduate College of Science | 25 |
➤ CG VYAPAM (MCA) ELIGIBILITY EDUCATION & AGE REQUIREMENTS
शौक्षणिक योग्यता |
छत्तीसगढ़ व्यापम के अनुसार प्री एम. सी. ए. (MCA) MASTER OF COMPUTER APLICATION ELIGIBILITY EXAMINATION 2020 के लिए उम्मीदवार के पास BCA (BACHELOR OF COMPUTER APLICATION) की परीक्षा UGC से मान्यता प्राप्त किसी UNIVERSITY से उतृण होनी चाहिए।
आयु सीमा |
उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नई रखी गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार OFFICIAL NOTIFICATION का अवलोकन कर सकते हैं।
आवेदन फॉर्म शुल्क विवरण |
| वर्ग का नाम | आवेदन शुल्क |
|---|---|
सामान्य वर्ग
|
200 Rs.
|
अन्य पिछड़ा वर्ग
|
150 Rs.
|
अजा./ अ.ज.जा.
|
100 Rs.
|
➤ HOW TO APPLY ONLINE FORM
आवेदन कैसे करे |
- उम्मीदवार को सबसे पहले CG VYAPAM की OFFICIAL WEBSITE पर VISIT करनी है। फिर ONLINE APPLICATIONS पर CLICK करना हैं।
- प्री एम. सी. ए प्रवेश परीक्षा (MCA)- 2020 LINK पर CLICK करना हैं।
- इसके पश्चात ONLINE APPLICATION FORM - MCA20 पर CLICK करना हैं।
- इसके बाद आपसे पूछा जाएगा की "क्या आप छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं की नहीं" यदि आप हैं तो YES मे या नहीं मे CLICK करनी है। छत्तीसगढ़ के निवासी अपना जिला (DISTRICT) CHOOSE (चुनेंगे)।
- मांगी गई जानकारी जैसे PHOTO, SIGNATURE, NAME, FATHERS NAME, MOTHERS NAME, ADDRESS, MOBILE NUMBER, EMAIL ID आदि सभी जानकारी FILL करना है।
- अपना EXAM CITY (शहर) चुनकर I AGREE मे टिक कर CAPCHA FILL करना है, उसके बाद SUBMIT LINK पर CLICK करना हैं।
- सभी जानकारी जो आपने FILL की है वो सभी को एक बार CHECK कर लेने के बाद PAY LINK पर CLICK करना हैं।
- PAY LINK पर CLICK करने के बाद PAYMENT GATEWAY CHOOSE करना है फिर PROCEED TO PAY LINK पर CLICK करना हैं।
- PAYMENT करने के लिए आप NET BANKING, DEBID CARD, CREDIT CARD किसी से भी कर सकते है।
- PAYMENT करने के बाद REGISTRATION FORM या APPLICATION FORM का PRINT OUT प्राप्त कर लेनी हैं।
नोट: अभ्यार्थियों से निवेदन है कि आवेदन भरने से पहले OFFICIAL NOTIFICATION जरूर देखें।
चयन प्रक्रिया |
- उम्मीदवारों का चयन अर्हता परीक्षा मे प्राप्त अंक अनुसार MERIT LIST तयार किया जावेगा। इस MERIT LIST के आधार पर किया जाएगा।










No comments:
Post a Comment