ASSISTANT LIBRARIAN RECRUITMENT 2020 (मध्य प्रदेश सहायक Librarian) नीचे उल्लिखित संविदा पदों के लिए पात्र Madhya Pradesh के नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। आवश्यक पात्रता एवं मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार MADHYA PRADESH HIGH COURT की OFFICIAL WEBSITE से ONLINE आवेदन कर सकते हैं।
IMPORTANT DATES |
START DATE 10 March 2020, 12:00 PM
END DATE 3 April 2020, Time 11:59 PM
TOTAL POSTS |
GEN – 0,
SC – 1,
ST – 0,
OBC – 0,
PWD – 0,
TOTAL 1,
नोट: पदों की संख्या मे परिवर्तन किया जा सकता है।
POST DETAILS |
1. Assistant Librarian
ONLINE FORM FEES |
SC (मध्य प्रदेश के मूल निवासी) – 395.30 Rs.
EDUCATIONAL QUALIFICATIONS |
1. उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Library & Information Science मे मास्टर की डिग्री Complete होनी चाहिए।
2. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से PGDCA(Post Graduation Diploma in Computer Applications) Complete होनी चाहिए।
3. उम्मीदवार को library Automation Software का ज्ञान होना चाहिए।
4. वांछित (Desirable) डिग्री के तौर पर Law हो तो और अच्छा है।
5. ऐसे उम्मीदवार जो Library Science मे तथा Law मे स्नातक की डिग्री Complete की हो उन्हे वरीयता दी जाएगी।
6. उम्मीदवार को कम्प्युटर का ज्ञान होना चाहिए।
AGE REQUIREMENTS |
1. अभ्यार्थी को 1/1/2021 के अनुसार न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष की आयु होनी चाहिए।
2. SC Category के पुरुष अभ्यार्थियों को आयु मे 5 वर्ष की छूट दिया जाएगा।
3. SC Category के महिला अभ्यार्थियों को आयु मे 10 वर्ष की छूट दिया जाएगा।
4. SC Category के ऐसे महिला उम्मीदवार जो विधवा, तलाक़शुदा या परित्यक्ता हो उन्हे आयु मे 15 वर्ष की छूट दिया जाएगा।
नोट: यह नौकरी केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के SC उम्मीदवारों के लिए है। अभ्यार्थियों से निवेदन है कि आवेदन भरने से पहले OFFICIAL NOTIFICATION जरूर देखें।
3. SC Category के महिला अभ्यार्थियों को आयु मे 10 वर्ष की छूट दिया जाएगा।
4. SC Category के ऐसे महिला उम्मीदवार जो विधवा, तलाक़शुदा या परित्यक्ता हो उन्हे आयु मे 15 वर्ष की छूट दिया जाएगा।
नोट: यह नौकरी केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के SC उम्मीदवारों के लिए है। अभ्यार्थियों से निवेदन है कि आवेदन भरने से पहले OFFICIAL NOTIFICATION जरूर देखें।


No comments:
Post a Comment