Assam Police Platoon Commander Recruitment 2020:- असम पुलिस विभाग के अंतर्गत Assam Police में Latest Jobs की इच्छा रखने वाले बेरोजगार युवाओ के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी । दरसल हाल ही में Assam Police Platoon Commander ने असम पुलिस के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु Notification जारी की है Assam Police Bharti के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो असम पुलिस प्लाटून कमांडर भर्ती द्वारा निर्धारित मापदंडो को पूरा करता हो तथा पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता रखता हो ऐसे अभ्यर्थी Assam Police Platoon Commander Recruitment के Official Website में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
Assam Police Platoon Commander Vacancy के लिए आवेदन करने से पूर्व असम पुलिस भर्ती विभाग के Official Notification का अवलोकन अवश्य कर लेवे। इसके अतिरिक्त Assam Latest Job की डेली Update हमसे जुड़े रहिये ।
Assam Police Platoon Commander Vacancy के लिए आवेदन करने से पूर्व असम पुलिस भर्ती विभाग के Official Notification का अवलोकन अवश्य कर लेवे। इसके अतिरिक्त Assam Latest Job की डेली Update हमसे जुड़े रहिये ।
➤ Assam Police Platoon Commander Recruitment Important Date & Total Post
महत्वपूर्ण तिथि |
| ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि | 23 मार्च 2020 |
| ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 11 अप्रैल 2020 |
| ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि में परिवर्तन किया जा सकता है । |
|---|
पुलिस विभाग में कुल पद |
| पद का नाम | पदों की संख्या |
|---|---|
| प्लाटून कमांडर | 35 |
| कुल पदों की संख्या | 35 |
➤ Assam Police Platoon Commander Category Wise Total Details
| वर्ग का नाम | पदों की संख्या |
|---|---|
| सामान्य वर्ग | 18 |
| अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक अन्य पिछड़ा वर्ग | 08 |
| अनु.जाति | 03 |
| अनु. जन. जाति (एच) | 02 |
| अनु. जन. जाति (पी) | 04 |
| कुल पदों की संख्या | 35 |
➤Assam Police Platoon Commander Recruitment Education & Age Limitation
नौकरी के लिए शौक्षणिक योग्यता |
Assam Police Platoon Commander Vacancy मे आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी को कला, विज्ञान तथा कॉमर्स संकाय में उत्तीर्ण अथवा इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। तथा इसके साथ NCC सर्टिफिकेट "B" Grade के साथ या Home Guard Training Certificate होना अनिवार्य है ।
असम पुलिस शारीरिक दक्षता परीक्षा |
| लिंग | दौड़ | लम्बी कूद |
|---|---|---|
पुरुष
|
1600 मीटर (450 से.)
|
335 से.मी.
|
महिला
|
800 मीटर (240 से.)
|
244 से. मी.
|
नौकरी के लिए आयु सीमा |
- Platoon Commander in Assam Police में चयन हेतु Candidate की आयु कम से कम 18 वर्ष(01-01-2002) के अनुसार तथा अधिकतम 38 वर्ष (01-01-1982) के अनुसार होनी चाहिए।
- अनु.जाति तथा अनु.जन. जा. वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की छुट दी जावेगी।
- अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छुट दी जावेगी।
आयु की गणना 01-01-2020 के आधार पर की जावेगी।
आवेदन फॉर्म शुल्क विवरण |
| वर्ग का नाम | आवेदन शुल्क |
|---|---|
सामान्य वर्ग
|
Check Notification
|
अन्य पिछड़ा वर्ग
|
Check Notification
|
अजा./ अ.ज.जा.
|
Check Notification
|
➤ How to Apply Online Form
ऑनलाइन आवेदन कैसे करे |
01. सबसे पहले Assam Police Platoon Commander Recruitment की Officail Website www.slprbassam.in पर Visit करे।
03. अब नए खुले हुए पेज में click Here का बटन दिखाई देगा जिसमे क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन के लिए एक नया पेज खुलेगा जिसमे रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात फिर से एक नया पेज खुलेगा ।
नोट: अभ्यार्थियों से निवेदन है कि आवेदन भरने से पहले OFFICIAL NOTIFICATION जरूर देखें।
चयन प्रक्रिया |
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक तथा भौतिक दक्षता में प्रदर्शन के अनुसार किया जावेगा। इसके अतिरिक्त Assam Police Platoon Commander Vacancy की अधिक जानकारी के लिए www.slprbassam.in में जाकर देख सकते है।





No comments:
Post a Comment