LIC Recruitment 2020

LIC Recruitments

LIC(Life Insurance Corporation) RECRUITMENT 2020 (भारतीय जीवन बीमा निगम) मे नीचे उल्लिखित पदों के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवश्यक पात्रता एवं मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार IBPS की OFFICIAL WEBSITE से ONLINE आवेदन कर सकते हैं ।



IMPORTANT DATES


START DATE 25 February 2020,

END DATE 15 March 2020,

PRELIMINARY EXAM DATE 4 April 2020,

TOTAL POSTS


GENERAL – 94 पद

SC – 31 पद

ST – 15 पद

OBC – 57 पद

EWS(Economically Weaker Section) – 21 पद,

PWD – 19 आरक्षित पद,

TOTAL 218,

नोट: पदों की संख्या मे परिवर्तन किया जा सकता है। 

POST DETAILS


1. Assistant Engineer(Civil)
2. Assistant Engineer(Electrical)
3. Assistant Engineer(Structural)
4. Assistant Engineer(Mechanical, Electrical, and Plumbing)
5. Assistant Architect
6. Assistant Administrative Officer(CA)
7. Assistant Administrative Officer(Actuarial)
8. Assistant Administrative Officer(legal)
9. Assistant Administrative Officer(Rajbhasha)
10. Assistant Administrative Officer(IT)

ONLINE FORM FEES


SC/ST/PWD – Rs 85 + Transation Charge + GST

GENERAL/OBC – 700 Rs + Transation Charge + GST

EDUCATIONAL QUALIFICATIONS


1. Assistant Engineer(Civil)

AICTE से मान्यता प्राप्त भारतीय महाविद्यालय से Civil मे B.E./B.Tech की डिग्री।
- 3 वर्ष का कार्य अनुभव।

2. Assistant Engineer(Electrical)

AICTE से मान्यता प्राप्त भारतीय महाविद्यालय से Electrical मे B.E./B.Tech की डिग्री।
- 3 वर्ष का कार्य अनुभव।


3. Assistant Engineer(Structural)

AICTE से मान्यता प्राप्त भारतीय महाविद्यालय से Structural मे M.E./M.Tech की डिग्री।
- एक वर्ष का कार्य अनुभव।

4. Assistant Engineer(Mechanical, Electrical, and Plumbing)

AICTE से मान्यता प्राप्त भारतीय महाविद्यालय से Mechanical, Electrical, and Plumbing मे B.E./B.Tech की डिग्री।
- 3 वर्ष का कार्य अनुभव।

5. Assistant Architect

- किसी मान्यता प्राप्त भारतीय महाविद्यालय से B. Architect की डिग्री।
- 3 वर्ष का कार्य अनुभव।


6. Assistant Administrative Officer(CA)

- किसी मान्यता प्राप्त भारतीय महाविद्यालय से Chartered Accountant मे स्नातक की डिग्री।
- उम्मीदवार भारत के Chartered Accountants संस्था का Associate Member होना चाहिए।

7. Assistant Administrative Officer(Actuarial)

- किसी मान्यता प्राप्त भारतीय महाविद्यालय से कोई भी अनुशासन मे स्नातक डिग्री।
- Institute of Actuaries of India / Institute and Faculty of Actuaries द्वारा आयोजित Actuaries (मुंशी) के Exam की कम से कम 6 परीक्षा पास होनी चाहिए।

8. Assistant Administrative Officer(legal)

- किसी मान्यता प्राप्त भारतीय महाविद्यालय से Law/LLB मे स्नातक की डिग्री।

9. Assistant Administrative Officer(Rajbhasha)

- किसी मान्यता प्राप्त भारतीय महाविद्यालय से Hindi/Hindi with English Translation मे मास्टर की डिग्री।
- किसी मान्यता प्राप्त भारतीय महाविद्यालय से Hindi with English मे मास्टर की डिग्री।
- किसी मान्यता प्राप्त भारतीय महाविद्यालय से Sanskrit with English और Hindi मे मास्टर की डिग्री।

10. Assistant Administrative Officer(IT)

- किसी मान्यता प्राप्त भारतीय महाविद्यालय से MCA/Computer Science मे मास्टर/ Computer Science, IT या Electronics मे Engineering की डिग्री।

AGE REQUIREMENTS


1. अभ्यार्थी को 1/1/2021 के अनुसार न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष की आयु होनी चाहिए। 

2. ST/SC के अभ्यार्थियों को आयु मे 5 वर्ष की छूट दिया जाएगा।

3. OBC के अभ्यार्थियों को आयु मे 3 वर्ष की छूट दिया जाएगा।

4. PWD के अभ्यार्थियों को आयु मे 10 वर्ष की अतिरिक्त छूट दिया जाएगा।

नोट: अभ्यार्थियों से निवेदन है कि आवेदन भरने से पहले OFFICIAL NOTIFICATION जरूर देखें। 


No comments:

Post a Comment