CRPF Recruitment 2020

CRPF Recruitment

CRPF RECRUITMENT 2020 सीमित विभागीय सक्षम परीक्षा द्वारा CRPF ने पुरुष/महिला पुलिस Force के विभिन्न पदो की भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। पात्र ऊमीद्वार नीच दिये गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं। 

IMPORTANT DATES


ONLINE FORM START DATE 7 February 2020, END DATE 6 March 2020
WRITTEN EXAM DATE 19 April 2020

TOTAL POSTS


[MALE(GEN – 1031, SC – 200, ST – 100)[FEMALE(GEN – 63, SC – 12, ST – 6)] TOTAL 1412

POST DETAILS


1. Male Head Constable GD(Burle/General Duty/माली/पेंटर)(GRADE - C).

2. Female Head Constable GD(Burle/General Duty/माली/पेंटर)(GRADE - C).

ONLINE FORM FEES


 No Applications Charge(Free)

EDUCATIONAL & PHYSICAL QUALIFICATIONS


1. उम्मीदवार को केंद्रीय/राज्य से 10+2 की (12th) परीक्षा पास होनी चाहिए।

2. उम्मीदवार के पास पिछले चार वर्षों की न्यूनतम अच्छी ACRs होनी चाहिए। 

3. जनरल (GEN)कैंडिडैट के लिए 170 सेमी.(पुरुष), 157 सेमी.(महिला) हाइट(hight) होनी चाहिए।

4. जनरल (GEN) कैंडिडैट पुरुष के लिए सीना 80 सेमी. तथा फूलाने के बाद 85 सेमी. होनी चाहिए।

5. SC/ST कैंडिडैट के लिए 162.5 सेमी. (पुरुष), 150 सेमी. (महिला) हाइट(hight) होनी चाहिए।

6. SC/ST कैंडिडैट पुरुष के लिए सीना 76 सेमी. तथा फूलाने के बाद 81 सेमी. होनी चाहिए।

7. पुरुष के लिए 16 सेकंड मे 100 मीटर की दौड़, 6.30 मिनट मे 1.6 km (1600 मीटर), तीन चान्स मे 12 फीट की लंबी कूद तथा तीन चान्स मे 3 फीट 9 इंच की ऊंची कूद निकालनी होगी।

7. महिला के लिए 18 सेकंड मे 100 मीटर की दौड़, 6.30 मिनट मे 0.8 km (800 मीटर), तीन चान्स मे 9 फीट की लंबी कूद तथा तीन चान्स मे 3 फीट की ऊंची कूद निकालनी होगी।

नोट:- आवेदन करने से पहले official Notification जरूर देख लें।

AGE REQUIREMENTS


उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा (1 अगस्त 2019) 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

OFFLINE FORM INCLUDED IN NOTIFICATION

No comments:

Post a Comment